फ्रेंड ने 15 साल की लड़की को बना दिया मां, डॉक्टर शॉक्ड कि मां-बाप को प्रेग्नेंसी का पता कैसे नहीं चला

Published : Sep 08, 2020, 12:49 PM ISTUpdated : Sep 08, 2020, 01:31 PM IST
फ्रेंड ने 15 साल की लड़की को बना दिया मां, डॉक्टर शॉक्ड कि मां-बाप को प्रेग्नेंसी का पता कैसे नहीं चला

सार

मोहाली में 9th क्लास की लड़की के मां बनने का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने फ्रेंड बनकर लड़की से फिजिकल रिलेशन बना लिए थे। शनिवार को नाबालिग ने बच्ची का जन्म दिया। हालांकि पीड़ित परिवार ने नवजात को अपनाने से इनकार कर दिया। लिहाजा डिस्ट्रिक मोहाली चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने उसे अडॉप्ट कर लिया है।

चंडीगढ़. मोहाली के सिविल अस्पताल में 9th क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की के मां बनने का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने फ्रेंड बनकर लड़की से फिजिकल रिलेशन बना लिए थे। शनिवार को नाबालिग ने बच्ची का जन्म दिया। हालांकि पीड़ित परिवार ने नवजात को अपनाने से इनकार कर दिया। लिहाजा डिस्ट्रिक मोहाली चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने उसे अडॉप्ट कर लिया है। अब बच्चे की देखरेख कमेटी करेगी। चाइल्ड आफिसर नवप्रीत कौर ने बताया कि नवजात बच्ची को गोद देने की प्रक्रिया होगी।


दोस्ती के बहाने बनाए संबंध

पीड़िता ने बताया था कि उसकी दोस्ती शमशेर नामक युवक से हो गई थी। पीड़िता मोहाली के निकट एक गांव में रहती है। लड़की की गैरमौजूदगी में शमशेर उसके घर आने लगा। इसी दौरान उसने फिजिकल रिलेशन बना लिए। लेकिन लॉकडाउन में वो कहीं चला गया। आईजी बलजीत कौर ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम और पता पीड़िता को गलत बताया था। वहीं मां-बाप को लेकर भी हैरानी जताई जाती है कि बच्ची की प्रेग्नेंसी के बारे में उनका पता कैसे नही चला?
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी