मोहाली ब्लास्ट : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, हमलावरों का मददगार फरीदकोट से गिरफ्तार

इस हमले के बाद खुफिया मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी को और भी दुरुस्त कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद पंजाब में आ रहे हैं। ड्रोन एक बड़ी चुनौती है। इसे रोकने के पर्याप्त इंतजाम की जरूरत है। 

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2022 4:47 AM IST / Updated: May 11 2022, 10:31 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात  ग्रेनेड से हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट हैं। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने फरीदकोट के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसका नाम निशान सिंह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसी ने हमलावरों की मदद की थी और उन्हें लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाया था।

दो अन्य पुलिस की हिरासत में
पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो और शख्स को हिरासत में लिया है। इस विस्फोट में पाकिस्तान के आतंकवादी से जुड़े खालिस्तानी चरमपंथी समूह के संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्कर्स की भूमिका पाई है। पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जांच के दौरान आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा से जुड़े एक संदिग्ध का मोबाइल टावर लोकेशन मिला है। इस डेटा तक पहुंचने के बाद सैकड़ों मोबाइल फोन स्थानों को स्कैन किया गया है, कुछ संदिग्ध पाए गए हैं।

पंजाब में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं-भगवंत मान
वहीं, इस हमले की जांच पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) लगातार नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने डीजीपी समेत बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। उन्होंनेकहा था कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश जो भी लोग कर रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया था और कहा था कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हमला
सोमवार को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर धमाका हुआ। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 77 एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में शाम करीब 7:45 बजे विस्फोट की सूचना मिली। कार्यालय की तीसरी मंजिल पर हुए इस विस्फोट से, खिड़कियां टूट गईं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। यह हमला रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) को रॉकेट लॉन्चर का उपयोग करके इमारत पर फेंका गया था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें-Mohali Blast: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी से जुड़े खालिस्तानी चरमपंथी समूह की भूमिका संदिग्ध

इसे भी पढ़ें-पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से धमाका

Read more Articles on
Share this article
click me!