मां और बेटे को नहीं मालूम था कि यह तस्वीर उनकी जिंदगी की आखिरी याद साबित होगी

पंजाब के अबोहर में शुक्रवार रात हुआ था हादसा। यह फैमिली एक रिश्तेदार की शादी से लौट रही थी। हादसे में बच्चे का का पिता भी घायल।

अबोहर, पंजाब. इस मां-बेटे के लिए रिश्तेदार की शादी जिंदगी का आखिरी समारोह साबित हुई। मां-बेटे ने मुस्कराते हुए यह फोटो खिंचवाया था। लेकिन इन्हें नहीं मालूम था कि यह फोटो उनकी जिंदगी का आखिरी पल साबित होगा। शादी से लौटते वक्त उनकी कार एक टैंकर में पीछे से जा घुसी। इस बीच एक अन्य कार भी उनकी कार से जा टकराई। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं बच्चे का पिता घायल हो गया।


इकलौता बेटा था परिवार में...
हादसा शुक्रवार रात 11 बजे फाजिल्का रोड पर हुआ। फाजिल्का जिले के गांव बकैनवाला गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह 40 वर्षीय पत्नी रघुबीर कौर और 14 साल के इकलौते बेटे खुशप्रीत के साथ अबोहर के मलोट रोड पर एक पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वहां से रात करीब  11 बजे वे हंसी-खुशी घर लौट रहे थे। इसी बीच फाजिल्का रोड स्थित अनाज मंडी के निकट उनकी कार आगे चल रहे एक कैंटर में जा घुसी। इसी दौरान एक अन्य कार भी उनकी कार से जा भिड़ी। इससे इनकी कार बुरी तरह पिचक गई। हादसे में तीनों कार में फंस गए। लोगों ने बड़ी मशक्कत से सबको बाहर निकाला। उन्हें फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी-1 के प्रभारी चंद्र शेखर व एएसआई सुखविंदर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। 

Latest Videos

दोस्तों में लोकप्रिय था खुशप्रीत
खुशप्रीत अपने नाम के अनुरूप खुशमिजाज था। इसलिए वो अपने दोस्तों में लोकप्रिय था। खुशप्रीत हरिपुरा गांव स्थित डीएवी स्कूल में 8वीं का छात्र था। उसकी मौत के बाद स्कूल में मातम का माहौल देखने को मिला। स्कूल के चेयरमैन बलवीर सिंह दानेवालिया व प्रिंसिपल सुखदेव सिंह ने बताया कि खुशप्रीत की मौत की खबर सुनकर बच्चे काफी दुखी नजर आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल