प्रेमी ने रात को जब प्रेमिका के घर झांककर देखा, तो दिमाग सुन्न पड़ गया

Published : Jul 17, 2019, 04:05 PM IST
प्रेमी ने रात को जब प्रेमिका के घर झांककर देखा, तो दिमाग सुन्न पड़ गया

सार

पटियाल के समाना स्थित घिओरा गांव की रहने वाली थी  ज्योति ने एक महीने पहले ही भागकर शादी की थी। ज्योति के परिजनों को किसी भी कीमत पर यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने दोनों का तलाक भी करा दिया था।

पटियाला. बेटी की लवमैरिज से नाराज पिता ने उसकी जान ले ली। यह घटना उसका पति देखता रहा, लेकिन कुछ कर नहीं सका। हालांकि पुलिस ने ज्योति के पिता और भाई को अरेस्ट कर लिया है। दोनों ने गला दबाकर ज्योति की हत्या कर दी थी। फिर रात को ही अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
 
पुलिस के मुताबिक, मनजीत सिंह की बेटी ज्योति ने मई में गांव के ही युवक गुरजंट सिंह से भागकर शादी की थी। ज्योति के पिता और भाई जिंदर सिंह को यह शादी मंजूर नहीं थी। दोनों ने पंचायत बुलाकर दोनों का तलाक करा दिया। पिता के डर से ज्योति उस वक्त कुछ नहीं बोली। ज्योति 14 जुलाई को चोरी-छुपे गुरजंट से मिलने उसके घर गई थी। हालांकि वो उस वक्त  मोहाली गया था। जब इसकी खबर मनजीत को लगी, तो वे ज्योति को वहां से पकड़कर अपने साथ ले आए।
 
गुरजंट ने पुलिस को बताया कि उसके परिजनों ने फोन करके इस बारे में उसे बताया था। रात को जब वो मोहाली से लौटा, तो ज्योति के घर गया। वहां उसके चीखने की आवाज आ रही थी। अंदर झांककर देखा, तो उसे पिता ज्योति के पैर पकड़े हुए थे। वहीं भाई गला दबा रहा था। इसके बाद दोनों ज्योति की लाश चादर में लपेटकर श्मशानघाट ले गए और जला दिया।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...