ये गलती कर बैठी पंजाब पुलिस की लेडी अफसर, अब सलाखों के पीछे काटनी पड़ेगी रात


यह हैं पंजाब पुलिस की ASI रेनु बाला। अपनी धाकड़ छवि के लिए पहचानी जाने वालीं यह लेडी पुलिस अफसर अब खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई है। मामला हेरोइन की तस्करी से जुड़ा है।

पटियाला. पंजाब पुलिस की यह धाकड़ अधिकारी ड्रग तस्करी से जुड़े एक बड़े खेल के चक्कर में खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई है। नारकोटिक्स सेल ने ASI रेनु बाला को गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों से सांठगांठ के आरोप में  मंगलवार सुबह अरेस्ट किया है। रेनु बाला अर्बन एस्टेट पटियाला थाने में तैनात थीं। जांच में सामने आया है कि पंजाब पुलिस के चार बड़े अफसर  ASI के रिश्तेदार हैं। टीम इनके संबंधों को भी खंगाल रही है। नारकोटिक्स गिरफ्तार ASI से पूछता कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ASI ड्रग्स तस्करी के किसी बड़े खेल से जुड़ी थी।

तरनतारन के पट्टी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ASI को अरेस्ट किया है। इसके पास से 50 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ASI के पट्टी निवासी ड्रग तस्कर निशान सिंह से सांठगांठ थी। ये दोनों मिलकर नशे का कारोबार चला रहे थे। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि रेनु बाला के खिलाफ विभागीय जांच की सिफारिश भी की गई है।

Latest Videos

पति भी पुलिस में अफसर
जांच में सामने आया है कि रेनु बाला का पति भी पुलिस विभाग में अफसर है। रेनु थाना अर्बन एस्टेट में 19 जून से तैनात थी। आरोपी कुछ दिनों से छुट्टी पर थी। सूत्रों के मुताबिक, रेनू बाला और निशान सिंह एक-दूसरे को पिछले 2 साल से जानते थे। दोनों अकसर मिलते थे। रेनू बाला दिल्ली से हेरोइन की तस्करी कराती थी। यहां वो निशान सिंह को सप्लाई करती थी। नारकोटिक्स सेल लंबे समय से उस पर नजर रखे हुए थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts