सावधान सिद्धू! बीच भंवर में कुर्सी छोड़ने से नाराज आलाकमान, बातचीत भी बंद..नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश

करीब 73 दिन तक पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रदेश कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। लेकिन सिद्धू के इस फैसले से पार्टी के आलाकमान बेहद नाराज हैं। 

अमृतसर. करीब 73 दिन तक पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने प्रदेश कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। लेकिन सिद्धू के इस फैसले से पार्टी के आलाकमान बेहद नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर आई है कि अगर वह नहीं माने तो पार्टी नेतृत्व उनके खिलाफ कड़ा रुख अपना सकते हैं।

आज कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आई है कि पार्टी आलाकमान सिद्धू कुछ समय देगी, लेकिन वह फिर भी अपने फैसले से पीछे नहीं हटे तो उन पर हाईकमान सख्त कदम उठा सकता है। बताया जा रहा है कि आज पंजाब में चरणजीत चन्नी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जिसमें सभी मंत्री आएंगे। लेकिन जो नहीं इसमें शामिल नहीं होगा, उस पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है।

Latest Videos

आलाकमान ने सिद्धू से बातचीत करना किया बंद
सूत्रों के मुताबिक सिद्धू इस रवैये से पार्टी आलाकमान बेहद नाराज हैं। बताया जा रहा है कि अब तक दिल्ली हाईकमान ने उनसे कोई बातचीत भी नहीं की है, साथ ही सिद्धू का इस्तीफा भी स्वीकार नहीं किया है। यहां तक कहा जा रहा है कि पार्टी सिद्धू को नहीं मनाएगी। इतना ही नहीं पार्टी ने पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन भी शुरू कर दिया है। जिसमें रवनीत सिंह बिट्टू का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

सोनिया गांधी को भेजी चिट्टी में सिद्धू लिखी इस्तीफे की वजह
सिद्धू ने अपने इस्तीफे के साथ सोनिया गांधी को चिट्टी भेजी है। जिसमें उन्होने कहा-पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता। किसी के चरित्र के पतन की शुरुआत समझौते से होती है। मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे पर कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा।

यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं सिद्धू ने छोड़ी अध्यक्ष की कुर्सी, एक नहीं कई इसकी वजह..पढ़िए गुरु की नाराजगी की इनसाइड स्टोरी

यह भी पढ़ें- सिद्धू ने इस्तीफे से पहले किया ट्वीट, लिखा-कौम की खातिर जो कट सके, वो सिर पैदा करो; शेयर की एक तस्वीर

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts