सिद्धू ने चन्नी सरकार पर किया हमला, 'इन्हें तुरंत बदलना चाहिए, नहीं तो हम चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे

Published : Oct 03, 2021, 03:04 PM ISTUpdated : Oct 03, 2021, 05:49 PM IST
सिद्धू ने चन्नी सरकार पर किया हमला, 'इन्हें तुरंत बदलना चाहिए, नहीं तो हम चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे

सार

पंजाब (Punjab) का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस में आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने अब चन्नी सरकार पर फिर हमला किया है। 

अमृतसर. पंजाब (Punjab) का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस में आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhus) ने अब चन्नी सरकार पर फिर हमला किया है। इस बार फिर उन्होंने AG-DG को बदलने की मांग की है। 

सिद्धू-बोले हम जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे...
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा-धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के मामलों में न्याय की मांग और नशीली दवाओं के व्यापार के मुख्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 2017 में हमारी सरकार आई और उनकी विफलता के कारण लोगों ने अंतिम सीएम को हटा दिया। लेकिन अब एजी/डीजी नियुक्तियां पीड़ितों के जख्मों पर नमक मलती हैं, उन्हें बदला जाना चाहिए वरना हमारा कोई चेहरा नहीं होगा और हम अपना मुहं जनता को नहीं दिखा पाएंगे।

यही सिद्धू के इस्तीफा देने के पीछे की एक वजह 
बता दें कि सिद्धू के इस्तीफा देने के पीछे की एक वजह पंजाब का नया डीजी/एजी हैं। वह इनको हटाने की शरू से मांग कर रहे हैं। क्योंकि उनके मना करने के बाद उनको नियुक्ति दे दी गई। सहोता ने ही बादल सरकार के दौरान हुए फायरिंग मामले की जांच की और उन्होने इस कमेटी की अगुवाई की थी। 

पंजाब-हरियाणा के लिए खुशखबरी: विरोध के बाद सरकार ने बदला फैसला, चन्नी सरकार रद्द कराएगी 30 केस

जानिए क्या है बेअदबी मामला
यह पूरा मामला 14 अक्टूबर 2015 का है, उस दौरान फरीदकोट में गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे। जहां माथा टेकने गांव गए लोगों को आस-पास नालियों और सड़क पर यह पन्ने बिखरे मिले हुए थे। साथ ही भद्र भाषा में  सिख संगठनों को खुला चैलेंज के पोस्टर भी दीवारों पर लगे हुए थे। जिसके बाद कोटकपूरा में सिखों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने मामला शांत करने के लिए प्रदर्शन कर रही भीड़ पर गोलीबारी की थी, इस दौरान  दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।  फायरिंग मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इस मामले में प्रकाश सिंह बादल पर मामला दर्ज हुआ था।


यह भी पढ़ें-जलबा दिखाने के चक्कर में बुरे फंसे CM चन्नी, मंत्री-अफसरों की मीटिंग में बेटे को बैठाया..लोग कर रहे ऐसे सवाल?

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान