दांतों का ट्रीटमेंट करते वक्त डेंटिस्ट ने कर दी इतनी बड़ी गलती कि आफत में फंसी बच्ची की जान

Published : Dec 11, 2019, 04:37 PM IST
दांतों का ट्रीटमेंट करते वक्त डेंटिस्ट ने कर दी इतनी बड़ी गलती कि आफत में फंसी बच्ची की जान

सार

डेंटिस्ट की लापरवाही ने एक बच्ची की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। डॉक्टर के हाथों से फिसली सुई बच्ची की फेफड़ों में जाकर फंस गई। 

संगरूर, पंजाब. डेंटिस्ट की घोर लापरवाही ने एक बच्ची की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। ट्रीटमेंट करते समय डॉक्टर के हाथों से सुई छूट गई। वो गले से फिसलकर सीधे फेफड़ों में जा फंसी। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत के चलते गंभीर हालत में पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शर्मनाक बात यह कि डॉक्टर ने बच्ची के परिजनों की नाराजगी पर दो टूक बोल दिया कि गलती किसी से भी हो सकती है।


हरीपुरा एरिया के रहने वाले सोहन सिंह की बेटी रमनदीप के दांतों में दर्द था। 8 दिसंबर को परिजन उसे एक प्राइवेट डेंटल क्लिनिक लेकर गए थे। डॉक्टर जिस सुई से रमनदीप के दांतों का ट्रीटमेंट कर रही थी, वो अचानक हाथ से फिसल गई। सुई गले से उतरकर फेफड़ों में जाकर फंस गई। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे एक अन्य डॉक्टर को दिखाया गया। वहां एक्स-रे निकलवाने पर सुई की स्थिति पता चली। बच्ची को अब पटियाला के राजिंदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने डेंटिस्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', कांग्रेस नेता की पत्नी का संगीन आरोप!
Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट