हैदराबाद गैंगरेप को लेकर राखी सावंत ने कही ऐसी बात, लोगों ने किया विरोध, केस हुआ दर्ज

हैदराबाद महिला डॉक्टर गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ट्रक ड्राइवरों के बारे में अपशब्द कहे हैं। इसके चलते पंजाब के एक ट्रक चालक ने उनके खिलाफ बठिंडा की अदालत में मामला दायर कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2019 1:56 PM IST / Updated: Dec 08 2019, 07:28 PM IST

अमृसतर (पंजाब). हैदराबाद महिला डॉक्टर गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर ट्रक ड्राइवरों के बारे में अपशब्द कहे हैं। इसके चलते पंजाब के एक ट्रक चालक ने उनके खिलाफ बठिंडा की अदालत में मामला दायर कर दिया है।

अभद्र भाषा का किया था उपयोग
ये मामला बठिंडा के ट्रक ऑपरेटर अमनदीप सिंह ने दायर किया है। उनका कहना है कि राखी सांवत ने इस वीडियो के जरिए सभी ट्रक चालकों के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया है। जिसकी वजह से देश भर के ट्रक चालकों में गुस्सा है। इसके चलते हमने बठिंडा सीजेएम की अदालत में एक केस दायर करवाया है।

पहले भी राखी पर दर्ज हो चुका है केस दायर
बता दे कि साल 2017 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट राखी सावंत को एक मामले में नोटिस जारी कर चुका है। राखी के खिलाफ महर्षि वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लुधियाना में शिकायत दर्ज की गई थी। राखी सावंत ने इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 

Share this article
click me!