पंजाब में आतंकी साजिश रचने वाले जसविंदर के बारे में जानकारी देने वाले को NIA देगी 10 लाख का इनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के ऑपरेटिव जसविंदर सिंह मुल्तानी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। 

चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के ऑपरेटिव जसविंदर सिंह मुल्तानी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। जसविंदर मुल्तानी पर मुंबई और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए साजिश करने का आरोप है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है। 

एनआईए की चंडीगढ़ शाखा ने उसके खिलाफ कुछ दिन पहले एफआईआर दर्ज की थी। अब मुल्तानी के बारे में जानकारी देने वाले को इनाम का ऐलान किया गया है। जसविंदर सिह मुल्तानी उर्फ ​​जस, अजित सिंह के बेटे और होशियारपुर के गांव मंसूरपुर का रहने वाला है। एनआईए की ओर से बताया गया है कि इस आतंकी की जानकारी देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। 

Latest Videos

गुप्त रहेगी पहचान
मुल्तानी के बारे में कोई भी जानकारी टेलीफोन नंबर (011-24368800) पर दी जा सकती है। यह नंबर राजधानी में एजेंसी के मुख्यालय का है। इसके अलावा एनआईए की चंडीगढ़ शाखा में 0172-2682901 और 0172-2682900 पर भी जानकारी दी जा सकती है। इससे पहले मुल्तानी को जर्मनी के एरफर्ट से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वहां से फरार हो गया था। 

एनआईए ने बताया कि वह  "खालिस्तान समर्थक हैं, जो पंजाब में युवाओं को कट्टरपंथी बनने के लिए प्रेरित करता है। युवाओं की भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही अपनी कट्टरवादी सोच को भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारिता करता है। वह पंजाब में आतंकवाद को एक बार फिर से जिंदा करने के लिए पंजाब में तस्करी नेटवर्क का प्रयोग कर हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक खरीदने के लिए फंड जुटाने की गतिविधियों में भी शामिल रहा है।"

एजेंसी को यह जानकारी लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच के दौरान मिली। इसमें पता चला है कि मुल्तानी नाम का आतंकी एसएफजे का प्रमुख सदस्य है। लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले में भी उसका हाथ है। वह एसएफजे के गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी है। मुल्तानी को हरदीप सिंह निज्जर, परमजीत सिंह पम्मा, सबी सिंह, कुलवंत सिंह मोथाडा और अन्य जैसे खालिस्तानी नेताओं के संपर्क में भी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल