पाकिस्‍तान की नापाक हरकत का पर्दाफाश, अमृतसर में फेंका टिफिन बम..15 अगस्त से पहले करने वाले थे धमाका..

पाकिस्‍तान कभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। भारत में इस वक्त 15 अगस्त को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हर जगह पर सुरक्षा कड़े इंतजाम हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 8:26 AM IST / Updated: Aug 09 2021, 01:59 PM IST

अमृतसर (पंजाब). पाकिस्‍तान कभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। भारत में इस वक्त 15 अगस्त को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हर जगह पर सुरक्षा कड़े इंतजाम हैं, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। उसने ड्रोन से अमृतसर के बार्डर क्षेत्र में दो किलो आरडीएक्‍स से भरा टिफिन बम फेंका है। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

ड्रोन के जरिए भेजे गई थी विस्फोटक सामग्री
दरअसल, सोमवार को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर के डालेके गांव में आरडीएक्स भरा टिफिन बम बरामद किया है। इस मामले में पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा 'हमें अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात को सूचना मिली कि सरहद पार से ड्रोन आते देखा गया और कुछ गिरने की आवाज़ आई। हमें संदिग्ध वस्तु मिलने की भी सूचना मिली थी जिसमें 7 थैलियों में IED, हैंड ग्रेनेड और बंदूक की गोलियां मिली हैं, संभावना जताई जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 

इससे  पहले भी कर चुका है ऐसी नापाक हरकतें
बता दें कि यह पाकिस्‍तान ने यह हकरत पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी भारतीय सीमा पर ड्रोन से हथियार फेंके जाते रहे हैं। लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने इसका मुंह तोड़ जबाव दिया है। साथ ही उनकी सभी हरकतों को नाकाम किया है।

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन अटैक: दुश्मनों को कैसे धूल चटानी है; भारतीय सेना के टैंकों ने पूर्वी लद्दाख में किया युद्धाभ्यास

                  जम्मू-कश्मीर से Article 370 के बाद राहुल गांधी का दौरा; उनके बयान पर टिकी सबकी नजरें

Share this article
click me!