सार

जम्मू-कश्मीर से धारा 370(Article 370) हटने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शाम अपने दो दिनी दौरे पर श्रीनगर पहुंचेंगे। इस दौरान वे क्या बयान देते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही राजनीति स्पीड पकड़ रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिनी दौरे पर आज शाम श्रीनगर पहुंचेंगे। आर्टिकल-370 (Article 370) हटने के बाद यह उनका जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा है। बता दें जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत या 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। यानी जम्मू-कश्मीर में अगले साल मार्च तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए परिसीमन का काम अपने अंतिम चरण में है।

राहुल के बयान का इंतजार
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर राहुल गांधी क्या बयान देते हैं, इसे लेकर सबकी निगाहों टिकी हुई हैं। राज्य के ज्यादातर राजनीतिक दल धारा 370 को फिर से बहाल कराने की मांग उठाते रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का क्या रुख होता है, यह बेहद महत्वपूर्ण होगा। इससे पहले राहुल गांधी अगस्त 2019 में 370 हटाए जाने के दो हफ्ते बाद विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे। लेकिन तब उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था। 

आज शादी में शामिल होंगे, कल मंदिर जाएंगे
राहुल गांधी सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे-बहू के रिसेप्शन में शामिल होंगे। मंगलवार को वे श्रीनगर में कांग्रेस के दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले सुबह खीर भवानी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। यह मंदिर गांदरबल में है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में एक ऐतिहासिक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया था, जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केन्द्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। धारा 370 हटे दो साल हो चुके हैं।

दिल्ली रेप कांड में विवादों में फंसे हैं
राहुल गांधी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। अपनी पोस्ट के कारण वे विवादों में भी घिर जाते हैं। दिल्ली में एक मासूम बच्ची के रेप और मर्डर मामले में पीड़ित परिवार की फोटो twitter पर शेयर करने पर उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीडि़त परिवार से मिलने गए थे। राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट हुआ था जिसमें वह पीड़िता के माता-पिता से बात कर सांत्वना दे रहे हैं। बच्ची की पहचान उजागर होने का आरोप लगते ही सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। राहुल खिलाफ कार्रवाई के लिए एक व्यक्ति ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की है। कोर्ट इस सप्ताह सुनवाई कर सकता है। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें

यह भी पढ़ें
PM-GKAY: मोदी ने 5 अगस्त को बताया ऐतिहासिक दिन, हॉकी, धारा 370 और राम मंदिर का दिया उदाहरण
NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा
धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर में आतंकवादियों की धरपकड़ या सरेंडर नहीं; सीधा शूटआउट, फिर 2 ढेर