सार

दिल्ली में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदों ने दरिंदगी की थी। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीडि़त परिवार से मिलने गए थे। राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट हुआ था जिसमें वह पीडि़ता के माता-पिता से बात कर सांत्वना दे रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली में मासूम के साथ हुए रेप के बाद राहुल गांधी मिलने गए थे। रेप पीडि़ता बच्ची के माता-पिता का फोटो ट्वीटर पर डाल दिया था। बच्ची की पहचान उजागर होने का आरोप लगते ही सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। राहुल खिलाफ कार्रवाई के लिए एक व्यक्ति ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की है। कोर्ट इस सप्ताह सुनवाई कर सकता है।

11 अगस्त को हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में सामाजिक कार्यकर्ता मकरंद सुरेश म्हादलेकर ने आरोप लगाया है कि गांधी ने पीडि़ता के परिवार की तस्वीरें शेयर कर किशोर न्याय अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। दोनों अधिनियमों में प्रावधान है, जो यह कहता है कि अपराध के शिकार बच्चे की पहचान का खुलासा नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

ट्वीटर ने कर दिया है राहुल गांधी का अकाउंट सस्पेंड

पीडि़ता बच्ची की पहचान उजागर होने का आरोप लगते ही एनसीपीसीआर (NCPCR) ने ट्वीटर (Twitter) को निर्देश दिया था कि राहुल गांधी के उस ट्वीट को तत्काल प्रभाव से हटाया और कार्रवाई की जाए। ट्वीटर ने पोस्ट हटाने के साथ ही राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया है। 

यह है मामला

दिल्ली में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदों ने दरिंदगी की थी। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीडि़त परिवार से मिलने गए थे। राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट हुआ था जिसमें वह पीडि़ता के माता-पिता से बात कर सांत्वना दे रहे हैं। हालांकि, इस ट्वीट के सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस नेता की जमकर आलोचना होने लगी। आरोप लग गए कि राहुल गांधी ने पोक्सो एक्ट का उल्लंघन करते हुए बच्ची की पहचान उजागर कर दी है। इसके बाद एनसीपीसीआर ने भी संज्ञान में मामले को लिया था। 

ये भी पढ़ें:

NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा

यूएन सुरक्षा परिषद में हुई अफगानिस्तान के हालात पर चर्चापाकिस्तान को नहीं बुलाया

पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित

मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- आपने खुश कर दिया, इन वीडियो को देख देश के हर खिलाड़ी को होगा गर्व

ये है Gold मूमेंट: देखें देश को सबसे सॉलिड गिफ्ट देने वाले नीरज चोपड़ा की 10 जबरदस्त विनिंग तस्वीरें...