PM Security Breach: बठिंडा SSP ने फिरोजपुर के कप्तान को गैरजिम्मेदार बताया, कहा- अधिकारों का दुरुपयोग किया

अब पंजाब सरकार ने MHA को रिपोर्ट भेजी है। इसमें मलूजा ने दावा किया कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र तक पीएम के काफिले को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया और सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को दोषी ठहराया। बठिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2022 4:19 AM IST / Updated: Jan 08 2022, 09:54 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फिरोजपुर दौरे (Ferozpur Visit) के दौरान सुरक्षा उल्लंघन (PM Security Breach) पर गृह मंत्रालय (MHA) को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसमें बठिंडा (Bathinda) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय मलूजा ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर (Ferozepur) के एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने बठिंडा एसएसपी समेत 6 वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और आज शाम तक जवाब मांगा था। गृह मंत्रालय का कहना था कि ये 6 अफसर ही 5 जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार थे। 

अब पंजाब सरकार ने MHA को रिपोर्ट भेजी है। सूत्रों की मानें तो इसमें मलूजा ने दावा किया कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र तक पीएम के काफिले को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया और सुरक्षा में चूक के लिए फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को दोषी ठहराया। बठिंडा एसएसपी ने फिरोजपुर एसएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों का विरोध अचानक हुआ। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच टीम गठित की गई है। पंजाब सरकार ने रिपोर्ट में घटनाओं का क्रम भी शेयर किया है और दावा किया कि किसानों का विरोध 'अचानक' था। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है।

किसान बोले- हमें लगा एसएसपी झूठ बोल रहे, इसलिए रास्ता नहीं छोड़े
इससे पहले गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) ने दावा किया कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस ने कहा था कि इस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा और उन्हें (किसान) फ्लाईओवर के पास का रास्ता साफ करने के लिए कहा था। लेकिन, प्रदर्शनकारियों को लगा कि एसएसपी झूठ बोल रहे हैं, इसलिए रास्ते से नहीं हटे। बता दें कि किसानों को नहीं हटाए जाने पर इसी जगह पर पीएम का काफिला करीब 20 मिनट तक फंसा रहा था और सड़क पर निजी वाहनों को आते देखा गया था, जो एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन माना गया है। इस चूक के कारण पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस लौट आए थे।

पंजाब सरकार ने अफसरों से बात करके तैयार की रिपोर्ट
दरअसल, 5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। पंजाब सरकार ने गुरुवार रात अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारणों का तथ्यों के साथ रिपोर्ट भेजी है। फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में लगे अफसरों से बात कर ये रिपोर्ट तैयार की गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैयार किया गया था।

गृह मंत्रालय ने नोटिस में ये कहा था...
गृह मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस के जरिए अधिकारियों से पूछा कि अमानत में खयानत के कृत्यों के लिए उनके खिलाफ अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन और अपील), नियम, 1969 में निर्धारित अनुशासनात्मक कार्यवाही समेत कानून के तहत कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए? उक्त नियमों के तहत सजा में दोषी पाए जाने पर निलंबन, अनिवार्य सेवानिवृत्ति, निंदा और पदोन्नति रोकना शामिल है। हालांकि, इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पूरी जांच के बाद ही की जाएगी। केंद्र सरकार ने ‘सुरक्षा में बड़ी चूक’की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसका नेतृत्व सचिव (सुरक्षा), कैबिनेट सचिवालय सुधीर कुमार सक्सेना कर रहे हैं और इसके दो अन्य सदस्यों में आईबी के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के आईजी एस सुरेश शामिल हैं। केंद्र ने समिति को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

शाह ने कहा था- ये लापरवाही अस्वीकार्य
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि राज्य ने जरूरी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी।

चन्नी ने नहीं माना सुरक्षा में चूक
दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बात से इनकार किया कि सुरक्षा में कोई चूक हुई या इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जांच के लिए तैयार है। पंजाब सरकार ने भी घटना की जांच के लिए बुधवार को एक समिति का गठन किया था।

PM Security Breach: गलती मानने को तैयार नहीं चन्नी; 2 tweet के जरिये PM पर किया तंज

PM Security Breach: ड्रोन या टेलिस्कोपिक गन से हो सकती थी PM की हत्या; पंजाब के CM चन्नी पर साजिश का आरोप
PM के काफिले का EXCLUSIVE वीडियो, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे प्रधानमंत्री मोदी..
PM Modi Security Breach: फिरोजपुर में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
PM Security Breach: SC ने पंजाब एंड हरियाणा HC को रिकॉर्ड संरक्षित करने के दिए आदेश, NIA की होगी एंट्री

Share this article
click me!