शादीशुदा चौकी इंचार्ज के सिर चढ़ा इश्क का भूत...आधी रात पुलिसवाली के घर पहुंचकर बोला, 'हमें तुमसे प्यार इतना'

पंजाब के तरनतारन में अपनी अधीनस्थ लेडी कांस्टेबल के प्यार में एक ASI इतना पागल हुआ कि वो आधी रात कांस्टेबल के घर पहुंच गया और हंगामा कर दिया।
 

तरनतारन, पंजाब. अधीनस्थ लेडी कांस्टेबल के प्यार में एक ASI इतना पागल हुआ कि वो आधी रात कांस्टेबल के घर पहुंच गया और हंगामा कर दिया। यह मामला अब खुद पुलिस के पास पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन ASI कांस्टेबल से शादी करने पर अड़ गया था। ASI पहले से ही शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। आरोपी ASI नौशहरा पन्नूआं चौकी का इंचार्ज है।


पिता से बोला, मैं तुम्हारी बेटी से प्यार करता हूं
बताते हैं कि ASI हरपाल सिंह नौशहरा पन्नूआं का दो बार इंचार्ज रह चुका है। वो रात करीब 9 बजे कांस्टेबल के गांव डेहरा साहिब स्थित घर पहुंचा। वहां उसे कांस्टेबल के पिता और भाई भी मिले। ASI ने उनसे कहा कि वो उनकी बेटी से प्यार करता है। उससे शादी करना चाहता है। जब कांस्टेबल के पिता और भाई ने इसका विरोध किया, तो वो धमकाने लगा। ASI बोला कि वो सबको वर्दी फाड़ने के इल्जाम में अंदर करा देगा। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। एसपी देहात जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि लड़की के पिता बलविंदर सिंह के बयान के आधार पर ASI के खिलाफ गोइंदवाला साहिब में मामला दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

Latest Videos

कांस्टेबल को स्टार का रौब दिखाने लगा..
ASI ने महिला कांस्टेबल को अपने कंधे पर लगे स्टार दिखाते हुए कहा-'यह तुम्हारी तकदीर है। अगर तुम हमसे शादी नहीं करोगी..तो घर नहीं बसने दूंगा' जब कांस्टेबल ने इसका विरोध किया, तो ASI गाली-गलौज पर उतर आया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP