गोल्डन टेंपल के बाद कपूरथला गुरुद्वारे में निशान साहिब से बेअदबी, आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

सुबह से ही गांव में स्थित तनावपूर्ण थी। पुलिस और सिख जत्थेबंदियों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। सिख जत्थेबंदियां आरोपित युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय पंथ की तरफ से सजा सुनाए जाने के हक में थी। दूसरी ओर पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोक रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा, लेकिन गुस्साई संगत ने युवक की हत्या कर दी। 

चंडीगढ़ : पंजाब (punjab) में लगातार दूसरे दिन बेअदमी मामले में दूसरी हत्या कर दी गई है। अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर में श्री दरबार साहिब के बाद कपूरथला (Kapurthala) जिले के निजामपुर गांव के गुरुद्वारे में हुए बेअदबी मामले में आरोपी की हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद सुबह से ही गांव में स्थित तनावपूर्ण थी। पुलिस और सिख जत्थेबंदियों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। सिख जत्थेबंदियां आरोपित युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय पंथ की तरफ से सजा सुनाए जाने के हक में थी। दूसरी ओर पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोक रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा, लेकिन गुस्साई संगत ने युवक की हत्या कर दी। 

सुबह 4 बजे का मामला
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 4 बजे ग्रामीण नितनेम करने उठे थे। तभी तब उन्होंने एक व्यक्ति को निशान साहिब की बेअदबी करते हुए देखा. जब वो पहुंचे, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की। गुरुद्वारे के प्रबंधकों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शख्स के गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होने के बाद अचानक लाइट चली गई थी फिर वो वहीं पर छिप गया। इसके बाद जब लाइट आई तो प्रबंधकों की उसपर नजर पड़ी। उन्होंने जब शख्स को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भाग गया, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया।

Latest Videos

दिल्ली का बताया जा रहा है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव वालों का कहना है कि ये व्यक्ति दिल्ली (delhi) से आया था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे पैसे देकर बेअदबी करने के लिए भेजा गया था। उसने इस दौरान अपने बारे में कुछ नहीं बताया। यहां तक कि अपना नाम तक नहीं बताया। उसके गले में आईडी कार्य देखने पर पता चला कि वह दिल्ली से है। ग्रामीणों ने उसे सिख परंपरा के अनुसार सजा देने की मांग की है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को घटना के बारे में बताया गया है। उनकी टीम गांव पहुंचने वाली है।

स्वर्ण मंदिर के बाद दूसरी घटना
बता दें कि अमृतसर स्थित सिख धर्म के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब में एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की थी। युवक श्रद्धालु बनकर अंदर घुसा। जब वह श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकने पहुंचा तो अचानक जंगला फांदकर मुख्य स्थल पर जा घुसा। उसने वहां रखी श्री साहिब उठा ली। हालांकि वहां मौजूदा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन वह उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने युवक पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दरबार साहिब के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी

इसे भी पढ़ें-Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी