Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल में एक युवक द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मामले की जांच के लिए पुलिस को आदेश दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 9:00 PM IST / Updated: Dec 19 2021, 02:33 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में शनिवार को एक युवक द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मामले की जांच के लिए पुलिस को आदेश दिया है। अपने ट्वीट में चरणजीत सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कायराना हरकत के पीछे के असली मकसद और असली साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एसजीपीसी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) अध्यक्ष को भी फोन किया और मामले की तह में जाने के लिए अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। दूसरी ओर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना पर दुख जताया है। 

बहुत बड़ी साजिश हो सकती है
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि सचखंड श्री हरमंदर साहिब की बेअदबी करने का जघन्य प्रयास बेहद चौंकाने वाला और बेहद दर्दनाक है। इस घटना पर जितना भी दुख प्रकट करें कम है। इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। इसे बेनकाब करना बहुत जरूरी है। केंद्र सरकार या कोई ज्यूडिशियल एजेंसी इस घटना की जांच करे। इसने दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है।

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और संगत में बेअदबी की घटनाओं को लेकर रोष है। अगर कोई बेअदबी की घटना को अंजाम देते हुए पकड़ा जाता है और संगत के हाथों मारा जाता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। दरबार साहिब सिखों का दिल है और अगर सिखों के दिल पर कोई पैर रखकर सोचे कि वह जिंदगी जी लेगा, तो वह गलत सोच रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है। सब लोग सदमे में हैं। ये बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। दोषियों को सख्त सजा मिले। 

 

ये भी पढ़ें
 

गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला

स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी

Share this article
click me!