पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पकड़ा गया Made In China Drone, करने आया था ड्रग्स की सप्लाई

चीन में बना ड्रोन पाकिस्तान से भारत ड्रग्स की सप्लाई करने आया था। लौटते समय उसे जवानों ने सीमा से करीब 400 मीटर पहले मार गिराया। ड्रोन को फोरेंसिक और टेक्निकल जांच के लिए भेजा गया है।

Contributor Asianet | Published : Dec 18, 2021 5:28 PM IST

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले के तरण तारण साहिब में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) की रक्षा कर रहे बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों ने एक ड्रोन को पकड़ा है। चीन में बना ड्रोन पाकिस्तान से भारत ड्रग्स की सप्लाई करने आया था। लौटते समय उसे जवानों ने सीमा से करीब 400 मीटर पहले मार गिराया।

सीमा पर भारत द्वारा लगाए गए सुरक्षा दीवार (Fence) से करीब 200 मीटर पहले ड्रोन को गिराया गया। उस पर मेड इन चाइना (Made In China) लिखा था। बीएसएफ की आईजी सोनाली मिश्रा ने शनिवार को कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से अवैध ड्रग्स की तस्करी के लिए किया गया था। 

सोनाली मिश्रा ने कहा कि हमारे जवानों ने एक ड्रोन को भारत से पाकिस्तान की ओर जाते देखा। इसके बाद इसे पकड़ा गया। सीमा पार से ड्रग्स और हथियार भारत भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने पहले ड्रोन से हथियार भी बरामद किए है। ड्रोन को फोरेंसिक और टेक्निकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर साधा निशाना
बता दें कि पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई के संबंध में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और पंजाब के गृह मंत्री पर निशाना साधा है। कैप्टन ने फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद चन्नी और सिद्धू को चेताया है।

अमरिंदर ने ट्वीट किया- ‘पंजाब के सीएम को पूरे दिन भांगड़ा करने की बजाय अपने गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को सलाह देनी चाहिए कि वो सक्रिय हो जाएं और इनकार वाली मुद्रा से बाहर आएं।' सिद्धू और चन्नी का नाम लिए बिना अमरिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष (अगर वो आपकी सुनें तो) से कहना चाहिए कि वो अपने बड़े भाई इमरान खान से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करें।

ये भी पढ़ें

गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला

Rohini court Bomb Blast में DRDO के सीनियर साइंटिस्ट अरेस्ट, पुलिस ने बताई क्यों साइंटिस्ट ने रची साजिश

Share this article
click me!