मुश्किल में कपूरथला पुलिस, हाइकोर्ट ने SSP से पूछा- क्यों ना अवमानना पर आपके खिलाफ सुनवाई की जाए, जानें मामला

Published : Mar 03, 2022, 01:38 PM IST
मुश्किल में कपूरथला पुलिस, हाइकोर्ट ने SSP से पूछा- क्यों ना अवमानना पर आपके खिलाफ सुनवाई की जाए, जानें मामला

सार

16 अगस्त 2021 को कपूरथला निवासी दंपति नीतू और अवतार ने एसएसपी कपूरथला को शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया कि उनके नए घर में कुछ लोगों ने घुसकर हमला कर दिया है। इसमें एक नई खिड़की टूट गई। उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई थी। 

चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर कपूरथला पुलिस मुश्किलों में फंस गई है। हाइकोर्ट ने कपूरथला के एसएसपी हरिओम प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और कहा है क्यों ना अवमानना पर सुनवाई शुरू की जाए। कपूरथला पुलिस ने कोर्ट के दो बार आदेश के बावजूद घर में घुसकर तोड़फोड़ और छिनौती के मामले में कार्रवाई नहीं की है। घटना 7 महीने पहले की है। इस दरम्यान दो बार पीड़ित पर हमला हो चुका है।

16 अगस्त 2021 को कपूरथला निवासी दंपति नीतू और अवतार ने एसएसपी कपूरथला को शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया कि उनके नए घर में कुछ लोगों ने घुसकर हमला कर दिया है। इसमें एक नई खिड़की टूट गई। उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई थी। पीड़ित ने बताया कि पहले सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, जिला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी को शिकायत दी। वहां से फिर शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन पहुंची। फिर भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में जीत के लिए नेताओं के टोटके, कोई जेब में रख रहा सफेद फूल, कोई सिलवा रहे नए ड्रेस

हाइकोर्ट ने दो बार कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन नहीं दिया ध्यान
इसके बाद दंपति ने 31 अगस्त को फिर से शिकायत दी। लेकिन, सिटी पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। बाद में पीड़ित परिवार ने ​​पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका दायर की। यहां जस्टिस हरसिमरन सिंह सेठी ने एसएसपी कपूरथला और एसएचओ कपूरथला को 16 अगस्त को 8 सप्ताह के भीतर कार्रवाई के आदेश दिए। एक बार फिर 17 नवंबर की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें- पंजाब में नई सरकार के सामने बिजली सब्सिडी चुकाने की चुनौती, जानें कितना करना होगा भुगतान?

11 जनवरी को फिर दंपति पर हमला
इसके बाद भी पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी बीच, 11 जनवरी को अज्ञात हमलावरों ने फिर से दंपति पर हमला किया। इसके बाद दंपति ने सिटी पुलिस स्टेशन और एसएसपी कपूरथला को सूचना दी। तब भी पुलिस ने ढीली कार्रवाई की। इस पर हाइकोर्ट के जस्टिस बीएस वालिया ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया। सरकार की ओर से नवदीप छाबड़ा ने पुलिस का पक्ष रखा। कोर्ट ने अब कपूरथला के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पूछा कि आपके खिलाफ कोर्ट की अवमानना ​​की सुनवाई क्यों नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- पंजाब में चुनावी नतीजों से पहले सियासत, क्या टूट से बचने राजस्थान भेजे गए कांग्रेस उम्मीदवार, क्या है आरोप

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी