
फगवाड़ा। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रविवार को फिर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने रविवार को फगवाड़ा में कांग्रेस की जीत के बाद जनता से 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया। साथ ही ये भी दावा किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धू ने भाजपा (BJP) पर पंजाब के नेताओं को डराने का आरोप लगाया। इसके अलावा, सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) पर भी निशाना साधा।
सिद्धू ने रविवार को कहा कि ‘मैं वादा करता हूं कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद अगर 5 लाख नौकरियां नहीं दी गई, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’ उन्होंने ये भी कहा कि वे वादा करते हैं कि उनका 13 सूत्रीय कार्यक्रम गरीबों के कल्याण के लिए है। इसके साथ ही आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से नेताओं को धमकाया जा रहा है। नेताओं को धमकी मिल रही हैं कि भाजपा में शामिल हों या कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सिद्धू यहां फगवाड़ा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के समर्थन में आयोजित रैली में पहुंचे थे।
भाजपा, आप और शिअद पर भी हमला
जालंधर में भाजपा दफ्तर खोले जाने पर सिद्धू ने कहा कि पार्टी ने किसानों के डर के कारण 5 सालों से दफ्तर नहीं खोला। उन्होंने कहा- ‘बीजेपी ऑफिस के खुलने का मतलब है या तो ‘आ जाओ साडे दफ्तर जालंधर, नहीं ता कर दियांगे जेल दे अंदर’। उन्होंने कहा कि आप और शिअद पर जनता को ‘लॉलीपॉप’ थमा रही हैं। सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा कि दिल्ली में 22 हजार शिक्षक सड़कों पर बैठे हुए हैं, लेकिन सीएम कुछ नहीं कर रहे।
अच्छाई और माफिया के बीच चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पंजाब को माफिया और अगली पीढ़ी को बचाने के लिए है। अगर आप पंजाब और अगली पीढ़ी को बचाना चाहते हैं तो हमारे लिए वोट करें, लेकिन अगर आप पंजाब को रहने लायक नहीं बनाना चाहते तो आप चोरों और माफिया को वोट दे सकते हैं। उन्होंने कहा- अच्छाई और माफिया, सच्चाई और झूठ के बीच चुनने का चुनाव अच्छा मौका है।’
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।