Punjab Election 2022: PM मोदी पंजाब में 5 जनवरी को कर सकते हैं रैली, कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐसे दिखेगा जलवा

Published : Dec 29, 2021, 10:43 AM IST
Punjab Election 2022: PM मोदी पंजाब में 5 जनवरी को कर सकते हैं रैली, कैप्टन अमरिंदर सिंह का ऐसे दिखेगा जलवा

सार

बीजेपी (BJP) सूत्रों ने कहा कि मोदी की इस रैली से बीजेपी और उसके सहयोगियों के चुनावी अभियान की शुरुआत हो जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि अमरिंदर सिंह भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) हो सकते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक सकते हैं। इस दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री का पंजाब के चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमआर) के सैटेलाइट केंद्र का फिरोजपुर में उद्घाटन करने का कार्यक्रम है और इसके बाद वह एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। बीजेपी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद पीएम मोदी की पंजाब में ये पहली रैली होगी। दरअसल, इन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर पर सालभर आंदोलन किया था। आखिरकार सरकार ने 19 नवंबर को सरकार ने कदम वापस खींचे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक समिति गठित करने की घोषणा की। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक विधेयक लाकर इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया था। इस विधेयक के पारित होने के बाद किसानों ने सशर्त अपना आंदोलन वापस ले लिया था।

रैली में ये नेता शामिल हो सकते हैं
बीजेपी (BJP) सूत्रों ने कहा कि मोदी की इस रैली से बीजेपी और उसके सहयोगियों के चुनावी अभियान की शुरुआत हो जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि अमरिंदर सिंह भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी मोदी और कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) के अलावा पंजाब के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी हरदीप सिंह पुरी और मीनाक्षी लेखी के भी इस रैली में शामिल होने की संभावना है।

60 से ज्यादा सीटों पर चुनाव में उतर सकती है बीजेपी
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी। इस दौरान सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी पंजाब में गठबंधन के वरिष्ठ साझेदार की भूमिका निभाएगी और 117 में से आधी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

भाजपा गठबंधन तैयार कर रहा घोषणा पत्र
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party BJP) और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और सुखदेव सिंह ढींढसा (Sukhdev Singh Dhindsa) के शिरोमणि अकाली दल संयुक्त (Shiromani Akali Dal SAD United) के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है। इसके बाद तीनों दलों ने एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया है। हालांकि भाजपा या कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अभी सीटों को लेकर समझौते पर कोई फैसला नहीं हुआ है। तीनों पार्टियों के 2-2 सदस्यों वाली एक कमेटी बनाने का फैसला हुआ है। यह समिति राज्य में सीट शेयरिंग और मेनिफेस्टो तैयार करने का काम करेगी। 

पंजाब में रोचक होने वाला है चुनाव
बता दें कि पंजाब का विधानसभा चुनाव इस बार बहुकोणीय हो गया है। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी राज्य में मजबूत स्थिति में दिख रही है। इसके अलावा अकाली दल और बसपा गठबंधन में उतरे हैं। वहीं भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की पार्टी मिलकर तीसरा मोर्चा बना चुके हैं। वहीं किसान संगठनों ने अपनी नई पार्टी बनाकर चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की पार्टी का बड़ा असर देखने को मिल सकता है।

पंजाब में एक और गठबंधन, BJP ने अमरिंदर और ढींडसा की शिअद के साथ मिलाया हाथ

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को दिया करारा जवाब, बोले- आप जो बोते हैं, वैसा ही काटते हैं...

Punjab Election 2022: सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोला, कहा- 'आज घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे'

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?