बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..

Published : Dec 23, 2021, 01:18 PM ISTUpdated : Dec 23, 2021, 02:04 PM IST
बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..

सार

चुनाव से ठीक पहले लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका कई सवाल खड़े कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकत की गई है। पिछले दिनों में अमृतसर स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में बेअदबी के दो गंभीर मामले सामने आए थे। 

चंडीगढ़ : पंजाब में साल 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) होने हैं। चुनाव से ठीक पहले लुधियाना (Ludhiana) कोर्ट परिसर में धमाका  कई सवाल खड़े कर रहा है। आशंका जताई जा रही है कि राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसी हरकत की गई है। बता दें कि पिछले दिनों में अमृतसर स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में बेअदबी के दो गंभीर मामले सामने आए थे। इन सब घटनाओं को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

गुरदासपुर में मिला था टिफिन बम
बता दें कि इसी महीने गुरदासपुर जिले में चार हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम मिला था। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस ने दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ग्रेनेड और टिफिन बम एक बोरी में छिपाए गए थे। पुलिस ने इन्हें सीमावर्ती जिले के सलेमपुर अरईयां गांव से बरामद किया था। इससे दो दिन पहले भी पुलिस ने प्रदेश के दीनानगर से भारी मात्रा में RDX बरामद किया था। जिसके बाद से ही राज्य में सतर्कता बढ़ाई गई है। कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले ये किसी तरह माहौल बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री ने जताई साजिश की आशंका
धमाके के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब कर रही हैं। पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई, उसमें कामयाब नहीं हुए। अब इस तरह की हरकत की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार इस पर पूरी तरह सचेत है। लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है। चुनाव के मद्देनजर कुछ एजेंसियों की इस तरह की कोशिश की जा रही है।

सियासत भी जारी
वहीं शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट की निंदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस इस समय सिर्फ और सिर्फ अकाली नेताओं पर केस दायर करने पर ही काम कर रही है और उनका लॉ एंड ऑर्डर और कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने डीजीपी से कहा कि वह सियासी वेंडेटा में ना पड़े बल्कि लॉ एंड ऑर्डर की तरफ ध्यान दें।

इसे भी पढ़ें-Punjab Polls 2022: सिद्धू के आगे हर बार झुकी चन्नी सरकार, मांगें भी मंजूर, अब CM का दावा भी ठोंक रहे ‘गुरु’

इसे भी पढ़ें-कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को दिया करारा जवाब, बोले- आप जो बोते हैं, वैसा ही काटते हैं...

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान