पंजाब में मान सरकार ने पेश किया 1.55 लाख करोड़ का बजट, जनता पर नहीं लगा कोई नया टैक्स, हेल्थ-शिक्षा पर फोकस

पंजाब की भगवंत मान सरकार का पहला बजट वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा के द्वारा पेश किया गया। बजट को तैयार करने के लिए पंजाब की सरकार ने आम जनता से कई तरह के सुझाव मांगे थे। इन सुझावों के बाद ही बजट तैयार किया गया। 

चंडीगढ़. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आज (सोमवार, 27 जून) भगवंत मान सरकार ( bhagwant mann government) ने अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट भाषण में कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा फ्री बिजली का किया गया वादा 1 जुलाई से पूरा किया जाएगा। भगवंत मान की सरकार ने अपने पहले ही बजट पर एजुकेशन, हेल्थ और एग्रीकल्चर पर फोकस किया। बता दें कि पंजाब सरकार के विधानसभा का बजट सेशन 24 जून से शुरू हुआ है। ये सत्र 30 जून तक चलेगा।

Punjab Budget 2022 Update

Latest Videos

 

दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके लिए अलग से बजट रखा गया है। 15 अगस्त से राज्य में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की शुरुआत होगी।

खेलों पर भी फोकस
पंजाब की भगवंत मान सरकार अपने पहले बजट में खेलों को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को मिलने वाली बिजली सब्सिटी जारी रहेगी।  वित्त मंत्री ने बताया कि लिए 6947 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। वहीं, किसानों को  धान की सीधी बुबाई के लिए उत्साहित करने के लिए 450 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

पेपरलेस था मान सरकार का बजट
भगवंत सरकार का पहला बजट डिजीटल रूप में पेश किया गया। यानी कि सरकार के द्वारा पेपरलेस बजट बनाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पेपरलेस बजट पेश करने से सरकार के करीब 21 लाख रुपए की बचत होगी। उन्होंने कहा कि बजट लोग एप पर जाकर देख सकेंगे। 

37,120 करोड़ का था अंतरिम बजट
2022 में पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत मिली थी। राज्य में पहली बार आप की सरकार बनने के बाद सरकार को चलाने के लिए अंतरिम बजट पेश किया गया था। यह बजट करीब 37,120 करोड़ रुपए का था। इसमें शिक्षा, कृषि और राज्य की कानून व्यवस्था को संभालने पर फोकस किया गया था। 

इसे भी पढ़ें- एक IPS ने गिरा दिया पंजाब के सीएम भगवंत मान का किला, 77 साल की उम्र में संगरूर से जीता उपचुनाव 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News