एक्शन में सीएम भगवंत मान : पंजाब में एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स बनाने का आदेश, जानिए कैसे काम करेगी यह टीम

Published : Apr 05, 2022, 01:37 PM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 02:00 PM IST
एक्शन में सीएम भगवंत मान : पंजाब में एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स बनाने का आदेश, जानिए कैसे काम करेगी यह टीम

सार

भगवंत मान को सत्ता संभाले सिर्फ 20 दिन ही हुए हैं और इन्हीं दिनों में सरकार ने ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सीधे एक्शन होगा।

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ फैसले ले रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अब लॉ एंड ऑर्डर सुधारने का फैसला किया है। मंगलवार को उन्होंने सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक की और उन्हें एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) बनाने का आदेश दिया है। इस टास्क फोर्स का नेतृत्व एडीजीपी रैंक का ऑफिसर करेगा। इससे पहले सोमवार को भी कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने सभी जिलों के डीसी के साथ मीटिंग की थी।

किस तरह करेगी काम
एंटी गैंगेस्टर टास्कर फोर्स के लिए अलग से स्पेशल पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे, जो पूरे राज्य में एक्शन ले सकेंगे। टास्क फोर्स पर गैंगस्टर को केस दर्ज करने से लेकर सजा दिलाने तक की जिम्मेदारी होगी। सरकार का उद्देश्य पंजाब में माफिया और गैंगेस्ट को खत्म करना है। इस टास्क फोर्स की कमान एडीजीपी रैंक का ऑफिसर के हाथ होगी। हर जिले का SSP और पुलिस कमिश्नर के साथ तालमेल के साथ काम होगा। इसके लिए अलग से बजट भी सरकार लाएगी।

इसे भी पढ़ें-दो राज्य, एक राजधानी: कुछ ऐसी है चंडीगढ़ की कहानी, कभी हरियाणा ने हक जताया, कभी पंजाब ने, पढ़िए क्या है विवाद

एक्शन में सरकार

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी महीनेभर का वक्त भी नहीं हुआ है कि सरकार एक्शन पर एक्शन ले रही है। भगवंत मान सरकार बनने के बाद से ही राज्य में क्राइम की खबरें चर्चा में हैं। विपक्ष भी लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है। इसी को देखते हुए सरकार ने एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। ताकि राज्य की कानून व्यवस्था को सुधारा जा सके।

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान: सरकार की इस घोषणा से पंजाब के लाखों परिवार हुए खुश, जानिए वो फैसला

अब तक ये फैसले ले चुकी है सरकार

भगवंत मान ने अब तक कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें घर बैठे राशन योजना की शुरुआत की गई है। राज्य में एंटी करप्शन हेल्पलाइन (Anti Corruption Helpline) भी बनाई गई है। पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव को लेकर भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया। नए फैसले के तहत विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के हकदार होंगे। अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में नौकरियों को मान ने ऐलान किया कि एक महीने के भीतर 25,000 सरकारी नौकरियां निकाली जाएगी। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने कीड़े की वजह से खराब फसलों के मुआवजे का भी ऐलान किया है।

इसे भी पढ़ें-भगवंत मान से एक पिता की अपीलः बेटा तिल-तिलकर मर रहा, जिंदा रहने के लिए वो हर दिन 'जहर' लेता है, उसे बचा लो

इसे भी पढ़ें-पंजाब में अब डोर स्टेप डिलीवरी योजना, घर-घर भेजा जाएगा राशन, भगवंत मान सरकार का एक और बड़ा फैसला

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?