CM चन्नी के रिश्तेदार हनी सिंह की ED रिमांड पूरी, आज कोर्ट में पेशी, पूछताछ में टाल देता था सवालों के जवाब

ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त बताया कि कोशिश रहेगी कि हनी सिंह का रिमांड मांगा जाए। क्योंकि अभी कुछ जानकारी है, जो उससे उगलवाने है। उन्होंने बताया कि हनी सिंह ने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया। वह बातों को टालने की कोशिश करता रहा।

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की ईडी की रिमांड की अवधि आज पूरी हो रही है। कुछ देर बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी का दावा है कि हनी सिंह ने मान लिया है कि जो रकम उससे बरामद हुई थी, वह उसने तबादले के नाम पर ली थी। इस खुलासे के बाद अब ईडी के रडार पर वे अधिकारी भी आ गए हैं, जिन्होंने तबादला किया और कराया था।

हनी सिंह की मांगी जाए रिमांड
ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त बताया कि कोशिश रहेगी कि हनी सिंह का रिमांड मांगा जाए। क्योंकि अभी कुछ जानकारी है, जो उससे उगलवाने है। उन्होंने बताया कि हनी सिंह ने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया। वह बातों को टालने की कोशिश करता रहा। इस वजह से पूछताछ में खासी दिक्कत आई। वह कभी बीमार होने का बहाना बनाता है। कभी कहता है कि उसे कुछ याद नहीं। इस तरह से उसकी यह कोशिश रहती है कि रिमांड की अवधि को टाला जाए। फिर भी टीम ने उससे बहुत कुछ उगलवा लिया है। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ

क्या सीएम पर भी आएगी जांच की आंच
तबादले के नाम पर रकम लेने की बात सामने आते ही क्या सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पर भी जांच की आंच आएगी, इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने बताया कि अभी जांच जारी है। इस बारे में कुछ नहीं बोला जा सकता है। फिलहाल तो हम हनी के उन संपर्कों की जांच कर रहे हैं, जो उसकी मदद कर रहे थे। यह भी जांच का विषय है कि क्या रकम अधिकारियों या किसी अन्य तक भी पहुंचाई गई थी। इसकी जांच के बाद ही आगे की कड़ियां जोड़ी जाएगी। 

हनी सिंह से कोई मिलने नहीं आया
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि हनी सिंह का कोई रिश्तेदार भी उससे मिलने नहीं आया। हालांकि कोर्ट ने छूट दी थी कि दो घंटे तक वह अपने रिश्तेदार या परिजनों से मिल सकता है लेकिन चूंकि पंजाब में चुनाव है, ऐसे में किसी भी तरह का विवाद न उठे, इसलिए परिवार और रिश्तेदार हनी से दूर ही रहे। हनी सिंह की गिरफ्तारी पंजाब में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनी हुई है। क्योंकि वह सीएम का रिश्तेदार है। इसलिए विपक्ष मामले को लगातार उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि रिश्वत का यह खेल सीएम के इशारे पर खेला जा रहा था। जो दस करोड़ रुपए हनी से ईडी की टीम ने बरामद किए, यह भी सीएम के लिए थे। इनका प्रयोग चुनाव में होना था।

इसे भी पढ़ें-ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस

इसे भी पढ़ें-AAP का चन्नी पर हमला, अवैध रेत खनन में रिश्तेदार ने 56 करोड़ का लेन-देन किया, कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठे

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना