महंगाई पर सरकार को घेरने चले नवजोत सिंह सिद्धू खुद ही घिरे, ट्विटर पर हुए ट्रोल, ऐसे-ऐसे कमेंट्स कि रह गए सन्न

एक यूजर ने लिखा कि सिद्धू जी, समय आ गया है कि आप धीरे-धीरे अपनी सारी संपत्ति पंजाब के लोगों के नाम पर देना शुरू कर दें, तभी लोगों को यकीन होगा कि आप एक सच्चे पंजाबी हैं और उनके लिए कुछ करना चाहते हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि एक बार अमृतसर जरूर जाएं और हम्मो की तरह सिद्धू महल देखें।

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सितारे शायद इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। तभी तो सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक उनकी खूब फजीहत हो रही है। एक बार फिर सोशल मीडिया पर वे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इस बार सिद्धू महंगाई पर बोलकर खुद घिर गए हैं। दरअसल हुआ यूं कि राज्य में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Prices) बढ़ रहे हैं। पिछले 13 दिनों में ही पेट्रोल के दाम 7.69 और डीजल के दाम 7.58 रुपए बढ़ चुके हैं। ऐसे में जब सिद्धू ने ट्वीट कर इस पर चिंता जताई तो वे खुद ही ट्रोल होने लगे।

महंगाई पर सिद्धू का ट्वीट
सिद्धू ने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि डीजल 13 दिनों में 10 प्रतिशत के करीब बढ़ गया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें सीधे आनुपातिक रूप से बढ़ रही हैं। लेकिन क्या देश के किसानों को मिलने वाली MSP और मजदूरों को मिलने वाले मेहनताना भी इसी तरह से बढ़ा है। उन्होंने लिखा कि इससे देश की 90 प्रतिशत आबादी का नुकसान हो रहा है। उनकी कमाई कम हो रही है लेकिन सरकारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे आखें बंद कर काम कर रही हैं।

Latest Videos

 

ट्विटर पर हुए ट्रोल
सिद्धू का यह ट्वीट जैसे ही आया यूजर्स ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी। किसी ने उनके ट्वीट को ड्रामा बताया तो किसी ने सलाह दी कि सिद्धू को वापस कपिल शर्मा के शो में लौट जाना चाहिए। ट्रोलर्स ने उन्हें राजनीति छोड़ने और कुछ भी न बोलने तक की सलाह दे डाली है। जिसकी अब चर्चा होने लगी है। एक यूजर्स ने लिखा कि आखिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस शासित प्रदेश की जनता को क्यों सजा दे रहे हैं।

 

वो वीरा बस कर तू न बोल


अब बस सिद्धू के पास यही काम बचा है


90% में आप भी हैं क्या?

क्या आप गाड़ी सस्ते पेट्रोल के भरोसे ही खरीदते हैं?

जब पंजाब में कांग्रेस थी तब कौन सा तीर मार लिए

गुरु ने अपने घर पर काम करने वालों की तनख्वा कर दी दो गुनी

कपिल शर्मा शो ज्वॉइन कर लो


इसे भी पढ़ें-हार के बाद पंजाब में सुस्त पड़ी कांग्रेस : अब तक नहीं बना पाई नेता प्रतिपक्ष, PCC चीफ का नाम भी ठंडे बस्ते में

इसे भी पढ़ें-सिद्धू की लंच पॉलिटिक्स : लुधियाना में करीबी नेताओं के साथ 'गुरु' की मीटिंग, कहीं PCC चीफ बनने लॉबिंग तो नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड