हनी पूर्व सीएम चन्नी की साली का बेटा है। 18 जनवरी को उसके घर से करीब आठ करोड़ कैश मिले थे, जबकि उसके दोस्त के घर से दो करोड़। हनी की गिरफ्तारी के बाद चन्नी की खूब किरकिरी हुई। चुनाव में विपक्षी नेताओं ने उन्हें चौतरफा घेरा।
चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपेंदर सिंह उर्फ हनी पर ईडी का शिंकजा कस गया है। अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में ईडी ने हनी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी महीने में भूपेंदर के मोहाली स्थित घर से करीब आठ करोड़ रुपए बरामद किे थे। बाद में उसके दोस्त संदीप के घर से दो करौड़ और मिले थे। जिसके बाद फरवरी में उसकी गिरफ्तारी हुई और पूछताछ में हनी ने भी यह माना कि ये रुपए उसने अफसरों का ट्रांसफर कराने के एवज में लिए थे। इसको लेकर पूर्व सीएम चन्नी पर कई आरोप लगे और चुनाव में इसको लेकर खूब हल्ला भी मचा।
अवैध खनन मामले में फंसा है हनी
साल 2018 में अवैध बालू खनन के मामले में ईडी की जांच में भूपिंदर सिंह हनी का नाम पहली बार सामने आया था। इसके बाद ईडी ने इस साल चार जनवरी को भूपिंदर सिंह और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे थे। यहां करीब 10 करोड़ की नकदी, 21 लाख के जेवर और एक रौलेक्स घड़ी मिली। रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए। उन्होंने दावा किया कि ये सारा पैसा मुख्यमंत्री चन्नी का है और भ्रष्टाचार से कमाया गया है। हालांकि पूछताछ में हनी ने इससे इनकार कर दिया था।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: चन्नी के भतीजे हनी की डिजिटल डायरी खोलेगी बड़े राज, ED खंगाल रही 18 लाख पन्ने, फिर रिमांड मांगेगी
क्या सीएम को थी इसकी जानकारी
उस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि क्या इस अवैध लेनदेन की क्या सीएम को जानकारी थी। इसी आधार पर जांच भी आगे बढ़ी। चूंकि तब पंजाब में विधानसभा चुनाव चल रहे थे इसलिए विपक्षी दलों ने रणनीतिक तौर पर कांग्रेस सरकार को घेरा और कहीं न कहीं चुनाव में इसका खामियाजा भी पार्टी को उठाना पड़ा। हालांकि सीएम चन्नी, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इससे इनकार करते रहे लेकिन विपक्षी दल लगातार निशाना बना रहे थे।
इसे भी पढ़ें-ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस
चन्नी सीएम बने तो बदल गई थी लाइफ स्टाइल
जब कांग्रेस ने चन्नी को सीएम बनाया उसके बाद से ही हनी सिंह चर्चा में रहने लगे थे। उसकी लाइफ स्टाइल पूरी तरह बदल गई। वह लग्जरियस लाइफ जीने लगा। वह ब्यूरोक्रेसी से जुड़े कामकाज भी संभालता था। कई विभागों में इसकी अच्छी पैठ थी। वह अक्सर सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के संपर्क में रहता था। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, तेजी से बदल रहे उसके लाइफ स्टाइल की वजह से ही उस पर छापेमारी की तैयारी की गई थी। वैसे तो हनी सिंह लुधियाना में ज्यादा रहता है। लेकिन चन्नी के सीएम बनने के बाद उसकी सक्रियता मोहाली में बढ़ गई थी। वह पंजाब सचिवालय में जाने की बजाय अधिकारियों से सीधे उनके घर पर ही मिलता थ।
इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: CM चन्नी के भतीजे के ठिकाने से मिले करोड़ों रुपए, Kejriwal बोले-ये आम नहीं बेइमान आदमी
इसे भी पढ़ें-AAP का चन्नी पर हमला, अवैध रेत खनन में रिश्तेदार ने 56 करोड़ का लेन-देन किया, कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठे