Punjab:विधानसभा चुनाव से पहले हाई प्रोफाइल बना चंडीगढ़ निकाय चुनाव,अमित शाह समेत 3 राज्यों के CM करेंगे प्रचार

नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में बड़े नेताओं की एंट्री से यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इससे पहले के चुनावों की बात करें तो यहां सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई देखने को मिलती थी। 

चंडीगढ़ :  पंजाब (Punjab) में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले चंडीगढ़ (Chandigarh) नगर निगम  चुनाव होने हैं। जिसमें जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं। इस चुनाव की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), दिल्ली (delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) समेत कई दिग्गज नेता आएंगे।

BJP और AAP ने मुकाबला रोचक बनाया
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टार प्रचारकों में बड़े नेताओं की एंट्री से यह मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इससे पहले के चुनावों की बात करें तो यहां सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही लड़ाई देखने को मिलती थी। नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने तमाम दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं।

Latest Videos

बीजेपी के ये दिग्गज करेंगे प्रचार
खबरों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए उतारने की तैयारी कर ली है। चंडीगढ़ नगर निगम में 24 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 27 दिसंबर को मतगणना होगी। 

AAP और कांग्रेस के ये हैं प्रचारक
वहीं कांग्रेस (congress) की ओर से भी अलका लांबा (Alka Lamba), कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेता चुनाव प्रचार में उतरेंगे। चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को भी चुनाव प्रचार में भेजने की मांग की गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी की बात करें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, सांसद भगवंत मान समेत अन्य कई नेता चुनाव प्रचार में उतरेंगे।

क्या है नगर निगम की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में चंडीगढ़ नगर निगम के 26 वार्डों में से 20 सीटों पर बीजेपी काबिज है। जबकि पांच पर कांग्रेस और एक पर अकाली दल का कब्जा है। इस बार 13 गांवों के नगर निगम में शामिल होने से वार्डों की संख्या बढ़ाकर 35 कर दी गई है। इसके अलावा चंडीगढ़ नगर निगम में कुछ नामांकित सदस्य भी होते हैं और चंडीगढ़ के सांसद का वोट भी मान्य होता है। ये सब सदस्य मिलकर मेयर का चुनाव करते हैं। ऐसे में इन चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं ये काफी प्रभाव डालेगा।

इसे भी पढ़ें-Punjab Elections 2022: अंबिका सोनी और सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी, हिंदू वोटबैंक पर कांग्रेस की नजर

इसे भी पढ़ें-Punjab Assembly Elections:केजरीवाल बोले- CM चन्नी पर रेत चोरी के आरोप, बताएं कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts