Punjab Chunav 2022 : बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, कांग्रेस से आने वाले विधायकों को भी टिकट

नई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का नाम भी शामिल है। विजय सांपला फगवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा रूपनगर से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले दोनों विधायक को टिकट मिला है। 

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। फतेह सिंह बाजवा बटाला से, विजय सांपला फगवाड़ा से पार्टी ने टिकट दिया है। पिछले हफ्ते बीजेपी ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 34 नाम थे। बीजेपी की ओर से अब तक 61 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।

किसे कहां से मिला टिकट
नई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला का नाम भी शामिल है। विजय सांपला फगवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा रूपनगर से चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले दोनों विधायक को टिकट मिला है। बटाला से फतेहजंग बाजवा और मोगा से हरजोत कमल को मैदान में उतारा है। राजपुरा से बीजेपी के हरजीत ग्रेवाल को टिकट नहीं मिला। मजीठा सीट से प्रदीप सिंह भुल्लर को मौका दिया गया है। गुरदासपुर से परमिंदर गिल, डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। जालंधर कैंट से सबरजीत सिंह और आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा को टिकट दिया है। अटारी सुरक्षित सीट से बलविंदर कौर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। करतारपुर सुरक्षित सीट से सुरिंदर महे को टिकट दिया गया है।

Latest Videos

65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसके दो सहयोगी पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) 37 और 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 1997 के विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बार है कि भाजपा अपने पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के बिना राज्य में चुनाव लड़ रही है। अकाली पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की घटक थी। हाल ही में निरस्त किए गए कृषि कानूनों पर असहमति के बाद शिअद ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था।

इसे भी पढ़ें-मुश्किल में चन्नी सरकार के मंत्री Rana Gurjeet Singh, AAP प्रत्याशी मंजू राणा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

इसे भी पढ़ें-Punjab विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का 'Family Show', 15 सीट पर परिवार या रिश्तेदारों को टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस