Rahul Gandhi ने थामी चुनावी प्रचार की डोर, स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन

Published : Jan 27, 2022, 07:59 AM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 03:18 PM IST
Rahul Gandhi ने थामी चुनावी प्रचार की डोर, स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन

सार

राहुल के साथ पार्टी के बाकी उम्मीदवारों ने भी मंदिर में माथा टेका। चुनाव प्रचार के लिए पंजाब पहुंचे राहुल गांधी का जालंधर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।  बता दें कि पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद पंजाब में राहुल का यह पहला दौरा है। 

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) में कांग्रेस (Congress) की प्रचार की डोर अब पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने हाथों में ले ली है। राहुल आज पंजाब में हैं। सबसे पहले उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में मत्था टेका और लंगर खाया। इसके बाद वे जलियांवाला बाग पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी मौजद रहे। राहुल गांधी का जालंधर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।  बता दें कि पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद पंजाब में राहुल का यह पहला दौरा है। 

'नवी सोच-नवा पंजाब' में होंगे शामिल
अमृतसर के बाद राहुल सड़क मार्ग से 100 किलोमीटर दूर जालंधर जाएंगे। जहां वह 'नवी सोच-नवा पंजाब' यानी नई सोच-नया पंजाब नाम से आयोजित एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस बहाने राहुल गांधी कांग्रेस की तरफ से शक्ति-प्रदर्शन भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

ये है पूरा शेड्यूल
सुबह 8 से 9 बजे के बीच दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर पहुंचेंगे
सुबह सवा 9 से 9.45 तक सड़क से श्री हरमंदिर साहिब जाएंगे
9.45 से 10.30 बजे तक 117 उम्मीदवारों के साथ श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे
इसके बाद सवा 11 बजे सभी उम्मीदवारों के साथ दुर्गियाना मंदिर के दर्शन करेंगे
11.45 से 12.15 बजे तक भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे
दोपहर ढाई बजे तक अमृतसर से बाई रोड जालंधर पहुंचेंगे
साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक वर्चुअल रैली करेंगे
शाम 5.20 बजे तक जालंधर से आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
शाम 6.25 बजे तक जालंधर से स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली

इसे भी पढ़ें-अकाली दल का ऐलान- नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बिक्रम मजीठिया, अमृतसर पूर्व से उम्मीदवार बनाया

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवारों की लिस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे को मिला टिकट

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन