Rahul Gandhi की पंजाब वर्चुअल रैली : Congress का दावा, दो घंटे में ही जुड़ गए 9 लाख लोग

AICC की तरफ ने कहा गया है कि सोशल मीडिया पर इस रैली को चार लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा। दो घंटे में ही इस पर 30 हजार से ज्‍यादा कमेंट्स और इसे 9 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया गया। यह रैली देश की सबसे सफल हाइब्रिड रैलियों में से एक।
 

जालंधर : पंजाब विधानसभा (Punjab Chunav 2022) चुनाव की डोर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने हाथों में ले ली है। गुरुवार को उन्होंने जालंधर में प्रचार अभियान का आगाज किया। राहुल ने यहां कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया है कि इस इस वर्चुअल रैली में दो घंटे में ही 9 लाख से ज्‍यादा लोग जुड़े। बता दें कि पार्टी ने इस बार पंजाब में नई सोच-नया पंजाब का नारा दिया है। इसी के तहत रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह स‍िद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी मौजूद थे।

सबसे सफल रैली - कांग्रेस
कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यह रैली आधुन‍िक युग की सबसे कामयाब रैलियों में से एक है। AICC की तरफ ने कहा गया है कि सोशल मीडिया पर इस रैली को चार लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा। दो घंटे में ही इस पर 30 हजार से ज्‍यादा कमेंट्स और इसे 9 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया गया। यह रैली देश की सबसे सफल हाइब्रिड रैलियों में से एक साबित हुई है।

Latest Videos

अमृतसर में धार्मिक जगहों पर माथा टेका
बता दें कि गुरुवार को पंजाब पहुंचे राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचकर श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में माथा टेका। अमृतसर में कांग्रेस नेताओं के साथ उन्होंने पंगत में बैठकर लंगर छका। इसके बाद वह जलियांवाला बाग में भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे। इस दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह स‍िद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी मौजूद थे।

सीएम फेस को लेकर ये कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐलान किया कि पंजाब में कांग्रेस CM चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी। इस बारे में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछकर फैसला लिया जाएगा। राहुल ने कहा कि अगर पंजाब जानना चाहता है तो कांग्रेस पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेगी। इस बारे में वह पार्टी और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। राहुल ने कहा कि नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी ने मुझे कहा कि दोनों में से जो भी लीड करेगा, दूसरा उसकी पूरी मदद करेगा। इससे मुझे बहुत खुशी हुई। कांग्रेस की इस घोषणा को आम आदमी पार्टी की सीएम चेहरे के लिए जनता से की गई रायशुमारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने पिछला चुनाव भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM चेहरा घोषित कर लड़ा था। हालांकि इस बार सीएम चेहरे पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी दावा ठोक रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: चन्नी-सिद्धू के सामने राहुल गांधी ने कहा- कार्यकर्ता तय करेंगे कौन होगा CM उम्मीदवार

इसे भी पढ़ें-Rahul Gandhi ने थामी चुनावी प्रचार की डोर, स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM