भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू की सरकार पंजाब की अखंडता और शांति के लिए खतरा है।
चंडीगढ़ (मनोज ठाकुर)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की सरकार पंजाब की अखंडता और शांति के लिए खतरा है। इसलिए पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
तरुण चुघ ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए तुरंत राज्य में रेड अलर्ट जारी किया जाना चाहिए। पंजाब में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा की जानबूझकर अनदेखी की गई है। इस मामले में जो भी दोषी है सभी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि नवजोत सिद्धू और पूर्व डीजीपी चट्टोपाध्याय गैंगस्टर के साथ मिलकर खूनी साजिश रच रहे हैं।
तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्वी डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय गैंगस्टर के साथ मिलकर पाकिस्तान की शह पर खूनी साजिश रच रहे हैं। इसमें उनके साथ पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई भी शामिल है। यह ताकत देश को तोड़ना चाहती है। पंजाब सरकार इनके इशारे पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान जानबूझकर उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरती गई। संयोग अच्छा रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई, अन्यथा साजिश करने वालों ने तो जबरदस्त योजना बनाई थी।
बिक्रमजीत सिंह मजीठिया भी लगा चुके हैं आरोप
इससे पहले अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया भी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पर इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं। मजीठिया ने तो यहां तक बोल दिया कि एक ऑडियो से पता चल रहा है कि पूर्व डीजीपी गैंगस्टर के साथ बैठे हैं। पीएम के दौरे के बाद गैंगस्टर बोल रहा है कि पीएम को बता देंगे। मजीठिया के बयान को आधार बनाकर अब भाजपा ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोल दिया है।
कैप्टन ने भी सिद्धू पर लगाया था आरोप
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मंत्री बनने के लिए पाकिस्तान के पीएम से मैसेज कराया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इसकी जानकारी सोनिया गांधी को दी गई थी। पंजाब में कैप्टन के आरोपों के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है। क्योंकि बॉर्डर स्टेट होने की वजह से यह राज्य संवेदनशील माना जाता है। सुरक्षा का सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान की ओर से रहता है।
इस आरोप के मायने क्या?
1- पंजाब के सीनियर पत्रकार सुखदेव सिंह ने बताया कि यह बड़ा बयान है। मजीठिया प्रकरण के बाद कांग्रेस की परेशानी बढ़ रही है। पहले अकाली दल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मजीठिया को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। अब पीएम की सुरक्षा में चूक की बात कहते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। भाजपा ने पीएम की सुरक्षा का मामला उठाया, लेकिन इशारा मजीठिया के उस बयान की ओर है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व डीजीपी और गैंगस्टर में बातचीत हुई है।
2- पहले मजीठिया ने अपनी बातचीत में कई बार पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में चिंता जताई। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस की जमकर आलोचना की। अब भाजपा भी एक तरह से मजीठिया के आरोपों को पुख्ता कर रही है। काबिल ए जिक्र है कि दोनों पार्टियां इस बार चुनाव तो अलग-अलग लड़ रही हैं, लेकिन 20 साल से गठबंधन में चुनाव लड़ने का जो प्यार है वह कहीं न कहीं अभी भी बाकी है।
3- पंजाब में कांग्रेस में आपस में ही फूट पड़ी हुई है। टिकटों की घोषणा के बाद पार्टी में कई जगह बगावत हो रही है। चन्नी और सिद्धू में होड़ लगी है कि कौन खुद को दूसरे से बेहतर साबित कर सकता है ताकि सीएम का फेस बन सकें। इन हालात में जो आरोप लग रहे हैं उसका जवाब कौन देगा? यूं भी आरोप भले ही कांग्रेस पर लग रहे हों, लेकिन निशाने पर सीधे सिद्धू हैं। इसलिए कांग्रेस के भीतर सिद्धू विरोधी खेमा भी इस स्थिति पर चुप रह कर हालात का आकलन करने में लगा हुआ है।
पंजाब की राजनीति की समझ रखने वाले साहित्यकार हरदेव सिंह का मानना है कि सुरक्षा पंजाब में बड़ा मसला है। यहां हर वक्त पाकिस्तान गड़बड़ी फैलाने की कोशिश में रहता है। सिद्धू के पाकिस्तान से रिश्ते सामान्य दिनों में भले ही जस्टीफाय लगते हों, लेकिन निश्चित ही सियासी और देश की सुरक्षा के लिहाज से यह मामला बड़ा है। इन आरोपों से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें