क्या चल रहा CM अमरिंदर का गणित! कल गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात..आज पीएम मोदी से मिलेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, अब चर्चा ही कि कैप्टन सीएम आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2021 6:39 AM IST / Updated: Aug 11 2021, 12:14 PM IST

चंड़ीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, अब चर्चा ही कि कैप्टन सीएम आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले हैं। नवजोत सिद्धू से विवाद के बीच सियासी गलियारों में अक्सर चर्चा होती रही है कि वह पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं और भाजपा का दामन थाम सकते हैं। 

पीएम मोदी से इन मुद्दों पर बात करेंगे सीएम कैप्टन
दरअसल, बताया जा रहा है कि सीएम कैप्टन पीएम मोदी से कृषि कानूनों और पंजाब में सुरक्षा स्थिति को लेकर मोदी से चर्चा करेंगे। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस से पहले ही अमृतसर में एक सीमा पार से टिफिन बम मिल चुका है। इसके अलावा वैक्सीन और प्रदेश में किसानों के लिए खाद की पूर्ति को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

Latest Videos

गृह मंत्री शाह से  कैप्टन ने इन मुद्दों पर की बात
अंमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री शाह से हुई मुलाकत के दौरान भी प्रदेश में आतंकी हमलों की आशंका जताई थी और प्रदेश की सीमा सुरक्षा पर फोर्स की तैतानी की की मांग की है। इसके अलावा पंजाब के पांच किसानी नेताओं की जान को खतरा बाते हुए उनकी सुरक्षा की भी मांग की है। सीएम ने पंजाब में मंदिरों, RSS शाखा और भाजपा, शिवसेना नेताओं के साथ डेरा, निरंकारी भवन और समागमों को भी खतरा बताते हुए कई जिलों में एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजी और टॉस्क फोर्स की मांग की है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान की नापाक हरकत का पर्दाफाश, अमृतसर में फेंका टिफिन बम..15 अगस्त से पहले करने वाले थे धमाका..

नहीं थम रहा सिद्धू-कैप्टन का विवाद
बता दें कि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही कैप्टन सरकार पर सवाल उठाना नहीं छोड़ रहे हैं।  उनके लगातार सरकार पर हमला जारी हैं। सिद्धू ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पंजाब में ड्रग्स रैकेट का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई कदम क्यों नहीं उठाए, पुलिस ने जांच क्यों नहीं की। अभी तक माना जा रहा था कि गुरू अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही उनकी और सीएम की कलह शायद थम जाएगी। लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में चर्चा होने लगी है कि कैप्टन साहब कभी भी कांग्रेस को झटका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें-श्रीनगर में राहुल ने जहां किया कांग्रेस भवन का शुभारंभ वहां आंतकियों ने फेंका ग्रेनेड, 5 नागरिक घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts