सिद्धू ने बेअदबी वालों के लिए मांगी 'तालिबानी' सजा, बोले-ऐसे लोगों को सबके सामने फांसी पर चढ़ा दो

नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी करने वाले आरोपियों को लिए 'तालिबानी' सजा की मांग की है। सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहा कि जो पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी करे उको सबके सामने बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए।

अमृतसर. एक दो महीने बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव ( Punjab Election 2022:) होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले बेअदबी की घटनाएं  राज्य का मौहल खराब करने लगी हैं। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) ने बेअदबी करने वाले आरोपियों को लिए 'तालिबानी' सजा की मांग की है।  सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहा कि जो  पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी करे उको सबके सामने बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए।

मंदिर, मस्जिद या चर्च में भी हो सकती है बेअदबी
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू संगरूर जिले के मलेरकोटला में चुनावी रैली संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बेअदबी के मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा-बेअदबी चाहे गीता या कुरान की हो या श्री गुरु ग्रंथ साहिब की, ऐसे आरोपियों को सबके सामने  फांसी पर लटका देना चाहिए।

Latest Videos

'भाईचारे और पंजाबियत को तोड़ने की कोशिश हो रही'
सिद्धू ने कहा कि बेअदबी से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। माना गलती से किसी से भी हो सकती है। लेकिन बेअदबी करना कोई गलती नहीं है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। क्योंकि यह एक कौम को दबाने और खत्म करने की साजिश है। हमारी जड़ों को दीमक लगाने की साजिश की जा रही है। भाईचारे और पंजाबियत को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।  राजनीति इतनी गंदी और स्वार्थी हो चुकी है कि वोटों की सियासत के लिए गुरु की बेअदबी करवा सकते हैं। इसलिए ऐसे आरोपियों के लिए एक ही सजा है वो है फांसी।

अमृतसर-कपूरथला में बेदअबी करने पर दो युवकों की हत्या 
बता दें कि यह मामला शनिवार शाम करीब 6 बजे का है, जब सिख धर्म के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब में एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की। युवक श्रद्धालु बनकर अंदर घुसा और श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकने पहुंचा तो अचानक जंगला फांदकर  उसने वहां रखी श्री साहिब की तलवार उठा ली। हालांकि वहां मौजूदा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद अगले दिन रविवार को कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरुद्वारे में भी निशान साहिब की बेअदबी के आरोपी को पकड़ा गया। यहां भी भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें-गोल्डन टेंपल के बाद कपूरथला गुरुद्वारे में निशान साहिब से बेअदबी, आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें-स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी

इसे भी पढ़ें-Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह