ड्रग्स पंजाब को खोखला कर रहा है। पुलिस और सरकार की सख्ती के बावजूद ड्रग्स माफिया अपना जाल फैलाए हुए हैं। सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। होशियारपुर जिले के माहिलपुर में ड्रग्स ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। कुछ साल पहले अलग-अलग समय में दो बेटों की मौत के सदमे में मां चल बसी। अब इसी सोमवार को तीसरा बेटा भी चल बस। घर में अब अकेला 60 साल का पिता रह गया है। जिंदगी से निराश बुजुर्ग अब अपने लिए मौत मांग रहा है।
होशियारपुर, पंजाब. यहां ड्रग्स लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगा है। हजारों लोग ड्रग्स की चपेट में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं। कई अपनी जान गंवा चुके हैं। कई घर बर्बाद हो चुके हैं। कह सकते हैं कि ड्रग्स पंजाब को खोखला कर रहा है। पुलिस और सरकारी की सख्ती के बावजूद ड्रग्स माफिया अपना जाल फैलाए हुए हैं। सैकड़ों घर बर्बाद हो चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। होशियारपुर जिले के माहिलपुर में ड्रग्स ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। कुछ साल पहले अलग-अलग समय में दो बेटों की मौत के सदमे में मां चल बसी। अब इसी सोमवार को तीसरा बेटा भी चल बस। घर में अब अकेला 60 साल का पिता रह गया है। जिंदगी से निराश बुजुर्ग अब अपने लिए मौत मांग रहा है।
किसी महिला से ड्रग्स लेकर आया था
यह मामला माहिलपुर के गांव खेड़ा से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक परिवार का सबसे छोटा बेटा 26 वर्षीय हरविंदर कुमार उर्फ रवि सोमवार को ड्रग्स के ओवरडोज से चल बसा। रवि के पिता जीवनलाल ने बताया कि वो सोमवार सुबह 7:30 बजे सैनीयां मोहल्ला में बेसुध पड़ा मिला था। पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा लंगेरी रोड से जसवीर कौर नामक महिला से ड्रग्स लेकर आया था। हालांकि पहले पुलिस इसे हार्ट अटैक से हुई मौत मान रही थी, लेकिन बाद में जांच-पड़ताल के बाद जसवीर कौर उर्फ फौजण पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह महिला कुख्यात ड्रग्स तस्कर बताई जाती है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
एक-एक करके तीनों बेटों की मौत..
जीवनलाल ने बताया कि उसके दो बेटे इटली में रहते थे। वे भी ड्रग्स लेने लगे थे। 29 वर्षीय सुनील की 2016, जबकि 28 वर्षीय रविंदर कुमार की 2018 में ड्रग्स के ओवरडोज से मौत हो चुकी है। बेटों की मौत के सदमे में उनकी पत्नी दर्शन कौर भी 2018 में चल बसीं। बताया गया कि रवि 4 साल पहले से ड्रग्स ले रहा था।