Punjab election 2022: आप ने पंजाब चुनाव जीतने के लिए जारी किया ऐसा पैम्फलेट, जिस पर छिड़ गया विवाद...

 पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के लिए आप पार्टी और इसके संयोजक दिल्ली के सीएम केजरीवाल पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं। इसी बीच पार्टी के एक पैम्फलेट जारी किया है जिससे राज्य का सियासी पारा गरम कर दिया है। जिसको लेकर पंजाब में विवाद भी छिड़ गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2022 9:40 AM IST / Updated: Jan 09 2022, 03:13 PM IST

चंडीगढ़. पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। राज्य में वेलेंटाइन-डे के दिन यानि 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है। वहीं 10 मार्च को नतीजे आना हैं। ऐसे में सभी पार्टी ने अब वोटरों को लुभाने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के एक पैम्फलेट ने राज्य का सियासी पारा गरम कर दिया है। जिसको लेकर पंजाब में विवाद भी छिड़ गया है।  इतना ही नहीं शिरोमणी अकाली दल यानि शिअद ने तो चुनाव आयोग में शिकायत तक दर्ज करवा दी है। आइए जानते हैं आखिर पैम्फलेट ऐसा क्या लिखा है...

पैम्फलेट में लिखी कुछ ऐसी बात
दरअसल, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  ने पंजाब चुनाव जीतने के लिए एक अनोखा पैम्फलेट बनाया है। जिसे पूरे राज्य में बांटा गया है। जिसके बंटते ही राज्य के तमाम राजीतिक दलों ने आपत्ति जताई है। क्योंक इस पैम्फेट में लिखा- ''आप पैसे सभी से लीजिए, कोई मनाही नहीं है, लेकिन वोट सिर्फ आप को ही दीजिए''। इसी लेकर शिरोमणि दल ने आप के खिलाफ चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही शिअद ने कहा कि आप पंजाबियों को भ्रष्ट बताकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं।

हर हाल में चुनाव जीतना चहाते हैं केजरीवाल
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के लिए आप पार्टी और इसके संयोजक दिल्ली के सीएम केजरीवाल पूरी कोशिश करने में लगे हुए हैं। चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले वह पंजाब में कई रैलियां भी कर चुके हैं, जहां उन्होंने बिजली-पानी से लेकर शिक्षा जनता को मुफ्त में देने की घोषणा की है। अब तक आप अपने प्रत्याशियों की 8 सूची जारी कर चुकी है। जिसमें पार्टी 104 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है। 

Punjab Election 2022: सोनू सूद राजनीति में आएंगे, जल्द पार्टी का नाम भी बताएंगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

सोनू सूद छत्तीसगढ़ में खोलेंगे सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग... 

शूटर Konica Layak की मौत पर भावुक हुए सोनू सूद, बोले- दिल टूट गया, सब खत्म हुआ..वो मुझसे वादा करके गई थी

Share this article
click me!