पंजाब में सियासी घमासान तेज, केजरीवाल 28 जनवरी से चुनाव प्रचार करेंगे, राहुल गांधी एक दिन पहले पहुंचेंगे

Published : Jan 26, 2022, 06:10 PM IST
पंजाब में सियासी घमासान तेज, केजरीवाल 28 जनवरी से चुनाव प्रचार करेंगे, राहुल गांधी एक दिन पहले पहुंचेंगे

सार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब दौरे पर पहुंच रहे हैं। केजरीवाल 28 से 30 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे। 

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब दौरे पर पहुंच रहे हैं। केजरीवाल 28 से 30 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे। वे यहां जालंधर और अमृतसर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पार्टी के लिए चुनावी प्रचार करेंगे। इससे पहले केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे थे और भगवंत मान को अपना सीएम चेहरा घोषित किया था। पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी अभियान में जुटी है।

बुधवार को AAP के CM Face भगवंत मान ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो पंजाब पुलिस को फ्री हैंड देंगे। राज्य में नशे की लत छुड़वाने के लिए एक ड्रग टास्क फोर्स बनाएंगे। इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। राज्य को नशा मुक्त बनाएंगे। मान ने कहा कि कांग्रेस भीतर ही लड़ रही है। जबकि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है, इसलिए हम आपको इसकी आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देते हैं। हमारा आंतरिक सुरक्षा का रोडमैप तैयार है। कांग्रेस इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

राहुल गांधी भी 27 जनवरी को पंजाब दौरे पर रहेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 27 जनवरी को पंजाब दौरे पर रहेंगे। वे प्राइवेट फ्लाइट से अमृतसर पहुंचेंगे। वहां से राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। उनके साथ 117 उम्मीदवारों भी मौजूद रहेंगे। उसके बाद राहुल दुर्ग्याणा मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे। दोपहर में राहुल वाया रोड जालंधर पहुंचेंगे और मीठापुर में एक वर्चुअल रैली करेंगे। शाम को जालंधर से आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली लौट जाएंगे।

94 साल के प्रकाश सिंह बादल लांबी से चुनाव लड़ेंगे, जानें आखिर क्यों सियासी समर में कूदने को मजबूर हुए पूर्व CM

Punjab Polls 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची आते ही बढ़ने लगी बगावत, कोई रोया तो किसी ने दिखाए तेवर

Punjab Election 2022: बेटे सुखबीर की खातिर क्या प्रकाश बादल इस बार भी लडे़ंगे चुनाव या सिर्फ रणनीति बनाएंगे?

Punjab Polls 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची आते ही बढ़ने लगी बगावत, कोई रोया तो किसी ने दिखाए तेवर

भगवंत मान बोले- पंजाब में AAP की सरकार बनी तो पुलिस को खुली छूट देंगे, नशा मुक्त के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन