
चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से पहले सौगातों का सिलसिला जारी है। जनता को लुभावने के लिए लगातार वादे किए जा रहे हैं। क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस और क्या आम आदमी पार्टी सभी जनता पर वादों की बौछार कर रहे हैं। अब कांग्रेस सरकार ने युवाओं को कांग्रेस के पक्ष में लाने के लिए उन्हें बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने युवाओं को सौगात देते हुए ऐलान किया कि उनकी सरकार रोजगार गारंटी योजना लाने जा रही है। इसके साथ ही कॉलेज ते छात्रों को इंटरनेट अलाउंस दिया जाएगा। 8.67 लाख छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।
छात्रों के इंटरनेट अलाउंस
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि कोविड के कारण कॉलेज के छात्रों को घर से ही पढ़ाई करनी होगी, इसलिए उन्हें इंटरनेट अलाउंस दिया जाएगा। अगले दो से तीन दिन में 2 हजार रुपए डाले जाएंगे।
सीएम चन्नी ने कहा कि युवा रोजगार गारंटी योजना के तहत हर साल में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह केवल घोषणाएं नहीं है। बल्कि इसे पंजाब कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और नई सरकार में जो भी मुख्यमंत्री आएगा, उसे यह नौकरियां देनी ही होंगी।
छात्रों को देंगे नौकरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि 12वीं पास कर चुके छात्रों को युवा रोजगार गारंटी योजना के तहत नौकरी के योग्य होंगे। विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं को न केवल आइलेट्स सहित पीटीई की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी बल्कि विदेश में पढ़ाई के लिए ब्याज मुक्त कर्ज दिया भी जाएगा। यूनिवर्सिटियों में स्टार्ट अप कोर्स शुरू किए जाएंगे और उद्योगों में रोजगार के लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर इसके योग्य बनाएगी।
ये वादे भी किए...
इसे भी पढ़ें-चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान, गौशालाओं का बिजली बिल माफ, सोलर सिस्टम लगाने पर देंगे 5 लाख
इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : सुखबीर सिंह बादल ने CM चरणजीत चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-सत्ता में आए तो लेंगे एक्शन
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।