Punjab Election 2022 : चुनाव से पहले किसानों को सरकार का तोहफा, 2 लाख तक का कर्ज होगा माफ, FIR भी होंगे रद्द

इस कर्ज माफी योजना में ऐसे किसान शामिल होंगे, जो पांच एकड़ तक की जमीन के मालिक हैं। सीएम चन्नी ने कहा है कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए 12 सौ करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेगी। इससे पांच एकड़ तक के जमीन मालिकों के दो लाख तक कर्ज पूरी तरह माफ हो जाएंगे। 

चंडीगढ़ : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से ठीक पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया। इस कर्ज माफी योजना में ऐसे किसान शामिल होंगे, जो पांच एकड़ तक की जमीन के मालिक हैं। सीएम चन्नी ने कहा है कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए 12 सौ करोड़ रुपये की धनराशि जारी करेगी। इससे पांच एकड़ तक के जमीन मालिकों के दो लाख तक कर्ज पूरी तरह माफ हो जाएंगे। इसके साथ ही जमीन गिरवी रखने वाले बैंकों का भी दो लाख तक का कर्ज माफ होगा।

छोटे और सीमांत किसानों को फायदा
मुख्यमंत्री ने मौजूदा कर्ज माफी योजना के तहत 2 लाख रुपए तक के कर्ज की माफी के लिए 12 सौ करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की। धनराशि जारी करने से लगभग 1.09 लाख छोटे और सीमांत किसानों को लाभ होने की उम्मीद है, जिनके पास पांच एकड़ तक की भूमि है। राज्य सरकार पहले ही 5.63 लाख किसानों का 4,610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है।

Latest Videos

किसानों पर दर्ज FIR दर्ज होंगे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ राज्य में दर्ज सभी FIR रद्द करने का सरकार ने फैसला किया है। ये FIR 31 दिसंबर, 2021 से पहले तक रद्द कर दिए जाएंगे। उन्होंने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए डीजीपी को तुरंत निर्देश दिए, जिससे राज्य भर में किसान आंदोलन और धान की पराली जलाने के मामलों में अलग-अलग किसानों के विरुद्ध दर्ज सभी मामले रद्द किए जा सकें।

किसानों की याद में स्मारक बनेगा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साल भर चले किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों द्वारा दिए गए बलिदान की याद में पांच एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक स्मारक बनाने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मारक इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह लोकतंत्र की सर्वोच्चता और किसान आंदोलन के शांतिमय व्यवहार को दिखाएगा। उन्होंने स्मारक बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से समर्थन और सहयोग की मांग की।

इसे भी पढ़ें-अब CM चन्नी ने भी माना, कपूरथला में हुई थी मॉबलिंचिंग, बेअदबी का कोई सबूत नहीं, गुरुद्वारे का केयर टेकर अरेस्ट

इसे भी पढ़ें-पुलिस बोली- लुधियाना ब्लास्ट में हैंडलर मारा गया, CM चन्नी ने बताया नशे के खिलाफ अभियान का कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड