Punjab Election 2022 : दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं CM चरणजीत सिंह चन्नी, देखिए कहां-कहां से आजमाएंगे किस्मत

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद पंजाब की जिम्मेदारी संभालने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की पहली लिस्ट सामने आ सकती है। 

चंडीगढ़ : पंजाब में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022 ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) विधानसभा की दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के बाद पंजाब की जिम्मेदारी संभालने वाले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी की पहली लिस्ट सामने आ सकती है। 

इन सीटों से चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी
जानकारों की माने तो दलित लैंड पर सीएम चन्नी की नजर है। यही कारण है कि पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहब और आदमपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह दोनों ही सीट दलित बाहुल्य मानी जाती है। सीएम चन्नी अभी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से ही विधायक हैं। उनके आदमपुर सीट से चुनाव लड़ने का कांग्रेस को फायदा भी मिल सकता है।

Latest Videos

सिद्धू पर सस्पेंस
जहां सीएम के दो सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर सस्पेंस बरकरार है। पार्टी में एक खेमा ऐसा भी है कि वह सिद्धू को कैप्टन के खिलाफ चुनावी मैदान में देखना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो पटिलाया सीट हाईप्रोफाइल बन सकती है, क्योंकि यह वही सीट है जहां से कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धू को पार्टी किस जगह से मैदान में उतारती है।

14 फरवरी को मतदान
बता दें कि पंजाब में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। राज्य में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगी। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। लेकिन इससे पहले राज्य में सियासी पारा गरम है। दलबदल भी तेज है। जीत के दावे भी किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द, इन विधायकों को मौका, इनका साफ होगा पत्ता

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: कांग्रेस और अकाली दल को बड़ा झटका, अरविंद खन्ना और गुरदीप सिंह गोशा बीजेपी में शामिल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !