Punjab Election 2022 : सुखबीर सिंह बादल ने CM चरणजीत चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-सत्ता में आए तो लेंगे एक्शन

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल सत्ता में आती है तो फर्जी विज्ञापन लगाकर मुख्यमंत्री के तौर पर जन निधि का दुरुपयोग करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी बयानों का दौर भी तेज हो गया है। एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर जमकर निशाना साधा है। सीएम चन्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उन्होंने झूठे विज्ञापन लगवाए हैं। अगर राज्य में शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनती है तो वे मुख्यमंत्री पर कार्रवाई करेंगे।

फर्जी विज्ञापन लगवा रहे सीएम
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री फर्जी विज्ञापन लगाकर जन निधि का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी यानी शिरोमणि अकाली दल की सरकार बनती है तो वे चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कर उन पर कड़ा एक्शन लेंगे। बता दें कि सुखबीर सिंह बादल अकाली दल-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार हरदेव सिंह मेघ के लिए वोट मांगने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने सीएम पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग करना अपराध है।

Latest Videos

धोखा दे रहे हैं चरणजीत चन्नी - बादल
सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी सरकार कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया, मुख्यमंत्री ने यह कहकर अनुबंधित कर्मचारियों के साथ भी धोखा किया है कि राज्य के राज्यपाल उन्हें नियमित करने की सिफारिश वाली फाइल को दबाकर बैठे हैं जबकि सच्चाई यह है कि संबंधित फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय में ही है।

सुखबीर सिंह बादल ने क्यों उठाए सवाल
दरअसल, कुछ महीने पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के  इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला। उसके बाद से ही पंजाब से लगभग सभी जिलों में चरणजीत सिंह चन्नी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं। चरणजीत सिंह चन्नी के इस कदम पर कांग्रेस के अंदरखाने भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सुनील जाखड़ कह चुके हैं कि किसी एक व्यक्ति की बजाय पार्टी को प्रमोट किया जाना चाहिए। इसी को लेकर सुखबीर सिंह बादल ने सीएम चन्नी को निशाने पर लिया है।

इसे भी पढ़ें-सुबह कड़े प्रतिबंध लागू किए, दोपहर में चन्नी ने खुद तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल, मंच से लेकर भीड़ तक नहीं दिखा मास्क

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : AAP का सीएम फेस फाइनल, इस नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का प्लान, इस वजह से अटका ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी