Sonia Gandhi के सामने चन्नी और सिद्धू के बीच हुई खींचतान, तय नहीं हुए उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई सीईसी की बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच खींचतान के चलते फैसला नहीं हो सका।

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 7:10 PM IST / Updated: Jan 23 2022, 12:42 AM IST

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा का चुनाव (Punjab Election 2022) चल रहा है। कांग्रेस ने 117 में से 86 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। अभी 31 उम्मीदवारों के नाम तय होने बाकी हैं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच खींचतान से मामला उलझ गया है। 

शनिवार को  31 प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हुई इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। इस दौरान उम्मीदवारों के नाम को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच खींचतान हो गई, जिससे बैठक में इस मुद्दे पर फैसला नहीं लिया जा सका। 

Latest Videos

उप-समिति तय करेगी नाम
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और पंजाब की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की एक उप-समिति का गठन किया है। यह उप-समिति आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शेष 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा करेगी। 

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों में से कांग्रेस ने अब तक 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बाकी 31 सीटों के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवारों का चयन किया जाना बाकी है। कांग्रेस बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों को नहीं दोहराने पर विचार कर रही है। हालांकि उम्मीदवारों के चयन को लेकर सिद्धू और चन्नी की पसंद में अंतर ने पार्टी के सामने समस्या खड़ा कर दिया है। राज्य में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए होड़ लगी है। पार्टी की ओर से अभी तक सीएम के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। नवजोत सिंह सिद्धू खुद को पंजाब के अगले सीएम के रूप में पेश कर रहे हैं। वहीं, चरणजीत सिंह को भी उम्मीद है कि पार्टी चुनाव में जीत के बाद उन्हें फिर से मुख्यमंत्री पद देगी।

 

ये भी पढ़ें

Punjab Election 2022: सिद्धू ने कहा- कांग्रेस हाई कमान तय करेगी CM face, फैसला करेंगे स्वीकार

Punjab Election 2022: कांग्रेस के घोषणा पत्र से पहले सिद्धू ने जारी किया अपना पंजाब मॉडल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts