केजरीवाल की दिल्लीवालों से अपील- AAP के अच्छे काम दूसरे राज्यों को बताएं, Video Viral हुए तो साथ डिनर करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़े डिजिटल कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन को ‘एक मौका केजरीवाल को’ (Ek Mauka Kejriwal ko) नाम दिया गया है। 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़े डिजिटल कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन को ‘एक मौका केजरीवाल को’ (Ek Mauka Kejriwal ko) नाम दिया गया है। केजरीवाल का कहना था कि दिल्लीवासियों से अपील करना है कि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का वीडियो बनाएं और इसे दूसरे राज्यों के लोगों के साथ शेयर करें और बताएं कि दिल्ली में स्कूल, अस्पताल, बिजली बिल जीरो आदि पर क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बदलाव आया क्योंकि दिल्ली वालों ने हमें ‘एक मौका’ दिया, अब ये बदलाव पूरे देश में आना चाहिए। दिल्ली में हुए शानदार काम को लेकर आज से Digital Campaign ‘एक मौका केजरीवाल को’ की शुरुआत कर रहा हूं। सभी दिल्लीवासी जरूर इसमें हिस्सा लें। आप लोग वीडियो के अंत में लोगों से अपील करें कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें। जिन 50 लोगों का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होगा, मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूंगा।

Latest Videos

आप ने दिल्ली वालों को चुनावी हथियार बनाया
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इनमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली में AAP ने दूसरी बार अपनी सरकार बनाई है। अब पार्टी अन्य राज्यों में सरकार के विस्तार में लगी है। AAP का इस चुनाव में पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में खास फोकस है। पार्टी यहां वोट बैंक के साथ सरकार बनाने की कोशिश में लगी है। AAP चाहती है कि दिल्ली के विकास की चर्चा आम लोग वीडियो के जरिए करें और वो चुनावी राज्यों तक पहुंचे, ताकि लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा बढ़े और आप को डिजिटल तौर पर प्रचार करने में बड़े तौर बढ़त मिले। 
 

सिद्धू आज PC में करेंगे बड़ा खुलासा, एक दिन पहले कैप्टन ने कहा था- मंत्री बनने को पाक PM से फोन करवाते थे

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुखपाल खैरा जेल में, कांग्रेस ने बना दिया कंडीडेट, अब विवाद बढ़ा तो केजरीवाल भी फंसेंगे

कौन हैं PLC के दिग्गज उम्मीदवार, कभी हार न मानने वाले कैप्टन अमरिंदर क्या दूसरी बार करिश्मा कर पाएंगे, जानें?

विवादों में पंजाब कांग्रेस : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुखपाल खैहरा को पार्टी से निकालने की मांग

प्रकाश सिंह बादल ने की 1993 Delhi Bomb Blast के दोषी भुल्लर की रिहाई की मांग, कहा- केजरीवाल नहीं कर रहे साइन

Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने कहा- सिद्धू को जीतने नहीं दूंगा, उसके पास दिमाग नहीं

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या