पंजाब चुनाव में एवेंजर गेम की एंट्री: THOR बनकर आए CM चन्‍नी, राहुल गांधी हल्क तो सिद्धू बने कैप्टन अमेरिका

पंजाब में विधानसभा चुनाव चुनाव जीतने के लिए सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए अपने लीडर्स को हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स के किरदारों में तब्दील कर दिया है। जिसमें अपने नेताओं को हीरो बनाया है तो वहीं विपक्षी पार्टी के नेताओं को विलेन दिखाया गया है।

अमृतसर. पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे पास आती जा रही हैं। वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार और तेज हो गया है। हालांकि इस बार सारी पार्टियां कई तरह से डिजिटल प्रचार लगी हुई हैं। क्योंकि चुनाव आयोग ने  कोरोना को देखते हुए रोड शो और रैलियों पर पाबंदी जो लगाकर रखी हुई है। इसी बीच राज्य में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए अपने लीडर्स को हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स के किरदारों में तब्दील कर दिया है। जिसमें अपने नेताओं को हीरो बनाया है तो वहीं विपक्षी पार्टी के नेताओं को विलेन दिखाया गया है।

सीएम चन्नी की कराई 'थॉर' बन एंट्री
पंजाब कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पेज पर एवेंजर्स गेम का एक वीडियो शेयर किया है। जो कि हॉलीवुड की थॉर सीरीज से लिया गया है। 34 सेकंड के इस वीडियो में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थॉर यानी हीरो के रूप में दिखाया गया है। उनके साथ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को उनके सहयोगी के तौर पर दिखाया गया है। जो इस वीडियो में अपने विपक्षी दलों को नेताओं को परास्त करते हुए दिख रहे हैं।

Latest Videos

राहुल गांधी हल्क तो सिद्धू बने कैप्टन अमेरिका
बता दें कि कांग्रेस के इस इस पैरोडी वीडियो में इस पैरोडी वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी फिल्म के अलग अलग किरदारों के रूप में प्रदर्शित किया गया है। जहां राहुल गांधी को सुपर फेमस हल्क दिखलाया गया है तो वहीं सिद्धू कैप्टन अमेरिका के अवतार में नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी और केजरीवाल को बनाया विलेन
वहीं कांग्रेस ने अपने नेताओ को तो फिल्म का हीरो दिखाया है। वहीं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को इस वीडियो में एलियन दिखाया गया है। इस पैरोडी वीडियो में एक किरदार अपने दुश्मनों से कहता नजर आता है, 'अब नहीं बचोगे तुम लोग..., कहां गए केजरीवाल और मोदी। वहीं  अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह को बुरी ताकत मानकर वह उड़ाते हुए नजर आते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News