Punjab Election 2022: CM चन्नी के भतीजे के ठिकाने से मिले करोड़ों रुपए, Kejriwal बोले-ये आम नहीं बेइमान आदमी

पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ मंगलवार को ईडी ने सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ठिकाने समेत 10 जगहों पर छापे मारे थे। इस मामले में हनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। जांच में अब तक 10 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। इसमें हनी के ठिकाने से जब्त किए गए 8 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ने विपक्ष को सरकार को घेरने का बड़ा मौका दे दिया है। बीते दो दिन से भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार सत्तारूढ़ कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को घेर रहे हैं। बुधवार को आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने सीएम चन्नी को बेईमान करार दिया है और कहा-चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी है। इससे पहले मोहाली में आप के पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चन्नी को निशाने पर लिया।

 10 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई
दरअसल, पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ मंगलवार को ईडी ने सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ठिकाने समेत 10 जगहों पर छापे मारे थे। इस मामले में हनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। जांच में अब तक 10 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। इसमें हनी के ठिकाने से जब्त किए गए 8 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।

Latest Videos

दो दिन तक कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
बता दें कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल और चन्नी के बीच सियासी वार का दौर जारी है। रेड को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन मामले में पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट समेत अन्य शहरों में मंगलवार को दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो बुधवार तड़के खत्म हुई। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी और इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए।

रिश्ते में सीएम चन्नी का भतीजा है हनी
बताया जाता है कि ईडी की छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपए कैस भी बरामद किए हैं। जिसमें भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकाने से मिले लगभग 8 करोड़ रुपए शामिल हैं। हनी रिश्ते में मुख्यमंत्री चन्नी का भतीजा बताया जाता है। इतना ही नहीं दो करोड़ रुपए की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से भी जब्त किए हैं।

बीते चौबीस घंटों में कई दौर में चली पूछताछ
मीडिया के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुतबिक, ईडी छापेमारी के दायरे में आए लोगों को विस्तृत पूछताछ के लिए जल्द समन भेज सकती है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से बीते चौबीस घंटों में कई दौर की प्रारंभिक पूछताछ की गई है।

खनन माफिया ऐसे खड़ी कर रहे बेनामी संपत्ति 
ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने पाया है कि पंजाब में गैर-अधिसूचित इलाकों में खनन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और 'खनन माफिया' इससे अर्जित अवैध धन का शोधन कर निजी व बेनामी संपत्ति खड़ी कर रहे हैं।

AAP का सीएम चन्नी पर बड़ा हमला
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अवैध रेत खनन मामले में ईडी की रेड के बहाने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की घेराबंदी तेज कर दी है। पार्टी के सह प्रभारी और विधायक राघव चड्ढा ने बुधवार को मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम चन्नी पर निशाना साधा। चड्ढा का कहना था कि एक तरफ तो कांग्रेसी अवैध माइनिंग रोकने का दावा करती है और दूसरी तरफ उनके सीएम के रिश्तेदारों के यहां अवैध माइनिंग के आरोप में छापेमारी होती है। इससे यह पता चल रहा है कि कांग्रेस की करनी और कथनी में कितना अंतर है। उन्होंने कहा कि ये छापेमारी कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कल से चली छापेमारी आज दूसरे दिन भी चल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh