20 मिनट तक यूं फंसा रहा PM Modi का काफिला, CM चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया!, पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

 पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (MP Modi) की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 10:28 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 04:19 PM IST

बठिंडा (पंजाब). पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय का दावा है कि पंजाब सरकार और उनकी पुलिस के चलते पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जिसके कारण प्रधानमंत्री का काफिली करीब 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर रुका रहा। वहीं अब इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीएम फंस रहे और सीएम चन्नी ने फोन भी नहीं उठाया
जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चन्नी सरकार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को रद्द करने का हथकंडा अपनाया है। नड्डा ने इतना तक दावा किया है कि जब पीएम का काफिला फंसा था तो मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने और मुद्दे को सुलझाने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि पीएम मोदी को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी है और विकास कार्यों की आधारशिला रखनी है।

Latest Videos

पंजाब सरकार और पुलिस से मांगी रिपोर्ट
वहीं पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  इसका कड़ा संज्ञान लिया है और  पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। साथ प्रदेश पुलिस से भी इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। गृह मंत्रालय ने का कहना है कि पीएम की सुरक्षा के लिए सड़क से गुजरते वक्त अतिरिक्त सुरक्षा होनी चाहिए थी लेकिन यहां ऐसा कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था। इसकी वजह से पीएम को वापस बठिंडा लौटना पड़ा।

पीएम ने कहा-चन्नी को धन्यवाद कहना मैं जिंदा वापस लौट पाया
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर के पास खड़े रहे। आगे भीड़ रोड ब्लॉक करके खड़ी थी। एसपीजी ने सूझ-बूझ से काम किया और हालात को संभाला। बाद में पीएम को फिरोजपुर की रैली कैंसिल करनी पड़ी और वापस दिल्ली लौटना पड़ा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी जब बठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम चन्नी को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा वापस लौट पाया।

ये है पूरा मामला..ऐसे फंस गया पीएम का कफिला
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय  शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर में फंसे रहे। 

 कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन की मांग
वहीं पंजाब में भाजपा नेताओं ने चन्नी सरकार जमकर हमला बोला है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होना कांग्रेस की साजिश है। दूसरी तरफ पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा ने कहा कि अगर पंजाब को सुरक्षित रखना है तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। आप एक प्रधानमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो फिर यह किस तरह का शासन है। वहीं प्रदेश के किसान संगठनों का कहना है कि पीएम की पंजाब में रैली रद्द होने की वजह किसानों का विरोध और पंजाबियों में मोदी की अस्वीकार्यता है।

यह भी पढ़ें
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, शहीद स्मारक जाते समय जाम में फंसे, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
पंजाब में PM MODI की रैली रद्द: नड्डा ने कहा- लोगों को रैली में आने से रोका गया, DGP और CS ने दिया झूठा भरोसा
पंजाब में Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, भीड़ ने रोड ब्लॉक किया, Exclusive Photos में देखें कैसे खड़ी रही फ्लीट

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना