मोंगिया ने बीजेपी जॉइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा-वह भाजपा में शामिल इसलिए हुए हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के विचार से प्रभावित हैं। इसलिए वो भी बीजेपी के जरिए पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं।
चंडीगढ़. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की बीच राज्य की सियासत में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी कांग्रेस का किला हिलाने के लिए एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने में लगी हुई है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। मोगिया ने बीजेपी सदस्यता लेते हुए बताया कि आखिर वो इस पार्टी में ही राजनीति करने के लिए क्यों आए हुए हैं।
कांग्रेस के दो विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल मोंगिया
दरअसल, दिनेश मोंगिया ने कल मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पंजाब चुनाव प्रभारी सांसद दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मोंगिया के साथ-साथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतह सिंह बाजवा और MLA बलविंदर सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
जिंदगी की नई पिच पर नई पारी खेलेंगे मोंगिया
मोंगिया ने बीजेपी जॉइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा-वह भाजपा में शामिल इसलिए हुए हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के विचार से प्रभावित हैं। इसलिए वो भी बीजेपी के जरिए पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं। बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी देश के विकास के लिए काम नहीं सकती है। पीएम मोदी का विजन देश को आगे ले जाना है और इसी विजन के तहत में भी अब राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हूं। जिंदगी की नई पिच पर नई पारी की शुरुआत बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
यहां से चुनाव लड़ सकते हैं मोंगिया
बता दें कि अब मोगिया के बीजेपी में शामिल होते ही पंजाब की सियासत में चर्चा होने लगी हैं कि पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया को भाजपा डेरा बस्सी से अपना उम्मीदवार बना सकती है। क्योंकि डेरा बस्सी विधानसभा सीट पंजाब की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है। यह वर्तमान में शिरोमणि अकाली दल के पास है। डेरा बस्सी विधानसभा सीट पटियाला के अंतर्गत आती है और इस संसदीय क्षेत्र से कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर कांग्रेस से सांसद हैं। अमरिंदर इस समय बीजेपी गठबंधन के साथ चुनावी मैदान है। इस हिसाब से पार्टी इसे जीतने का मन बना चुकी है।
Punjab Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट, देखिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार