Punjab Election 2022: ना चिट्ठी रंग लाई, ना दबाव, मनशाहिया को कांग्रेस से टिकट नहीं, लाडी तो कहीं के नहीं रहे

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें दिग्गज नेताओं के टिकट काट दिए गए। कांग्रेस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मानसा से टिकट दिया है। इसकी अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं।

मनोज ठाकुर, चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें दिग्गज नेताओं के टिकट काट दिए गए। कांग्रेस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मानसा से टिकट दिया है। इसकी अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं। सिद्धू का विधानसभा क्षेत्र मनसा है। आम आदमी पार्ट से कांग्रेस में आए नाजर सिंह मनशाहिया को पहले ही इस बात का अंदेशा हो रहा था कि उनका टिकट कट सकता है। इसलिए वह कई दिनों से सक्रिय थे। शुक्रवार को सुबह उन्होंने पार्टी को धमकी दी कि यदि टिकट कटा तो पार्टी छोड़ देंगे। बाद में उन्होंने राहुल गांधी को एक पत्र लिख कर टिकट देने की मांग की। राहुल को लिखे पत्र में विधायक नजर सिंह मनशाहिया ने कहा कि मानसा की जनता सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ है। 

विधायक ने इस पत्र में लिखा था कि अगर सिद्धू मूसेवाला को मानसा से टिकट मिलता है तो इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। लेकिन उनकी तमाम कोशिश के बाद भी आखिर में उनका टिकट कट गया है। टिकट कटने पर नजर सिंह ने अभी बात करने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि वह जल्दी ही वह पार्टी छोड़ देंगे। उनके समर्थकों ने बताया कि विधायक आज शाम तक बैठक बुला कर इसका ऐलान भी कर देंगे। 

Latest Videos

इधर, सोनू सूद की बहन मालविका को कांग्रेस ने मोगा से अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां से पहले कांग्रेस से हरजोत कमल विधायक थे। कमल का टिकट कट गया है। कहा जा रहा है कि वो बागी हो सकते हैं और किसी दूसरे दल में जा सकते हैं।

इनके टिकट काटे गए 

ये बदलाव किए गए 

कांग्रेस ने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया 
टिकट वितरण में कांग्रेस ने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया है। जो टिकट काटे गए, यह बहुत सोच समझ कर काटे गए हैं।  हालांकि पहले तय था कि बड़ी संख्या में टिकट कट सकते हैं। इसकी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन ऐन मौके पर इसे टाल दिया गया। वजह यह है कि यदि इन्हें टिकट नहीं दिया तो टिकट कटने से नाराज विधायक कैप्टन की ओर जा सकते हैं। वहां वह भल ही जीते या हारे, लेकिन इससे कांग्रेस का वोट बैंक प्रभावित हो सकता है। 

चन्नी सिर्फ चमकोर साहिब से लड़ेंगे 
पहले संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं। पहली लिस्ट में चन्नी को चमकौर साहिब से टिकट दिया गया है। दूसरी जगह से उनके चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर है। चन्नी ने कहा कि उनके विरोधी इस तरह का प्रचार कर रहे थे, कि चमकोर में उनकी स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन उन्हें यकीन है कि मतदाता उन्हें पसंद कर रहे हैं। वह यहां से जीत हासिल करेंगे। 

पहली लिस्ट से लग रहा है कि कांग्रेस ने खूब होमवर्क किया
जिस तरह से कांग्रेस में उठाक पटक चल रही थी। कभी लिस्ट लटक रही थी। इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कभी बोला जा रहा था कि सिद्धू व चन्नी में उम्मीदवरों को लेकर एक राय नहीं है। सिद्धू अपने समर्थकों को ज्यादा टिकट दिलाना चाहते हैं। लेकिन पहली लिस्ट से पता चल रहा है कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन पर खासा काम किया है। जो नाम दिए गए हैं, यह मजबूत स्थिति में हैं। जो विपक्षी उम्मीदवार को अच्छी खासी टक्कर दे सकते हैं।

14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे
पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था। पार्टी को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 20 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। वहीं, शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 15 और बीजेपी को तीन सीट पर जीत मिली थी। पंजाब में विधानसभा के 117 सीट हैं।

Punjab Election 2022:कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें चन्नी, सिद्धू को कहां से टिकट मिला

Punjab Election 2022: कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवारों के नाम, दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं CM Channi

Punjab Election 2022: टिकट पर कांग्रेस में झगड़ा, सोनिया के सामने जाखड़, चन्नी और सिद्धू ने जताई आपत्ति

Punjab Election 2022:AAP से नाउम्मीद हुआ पंजाब का NRI, इस बार इतना शांत क्यों है, क्या केजरीवाल को लगेगा झटका?

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी