इधर भीड़ में फंसा था PM Modi का काफिला: उधर कांग्रेस का शर्मनाक बयान, कहा-'ये तो सिर्फ अभी छोटा सा ट्रेलर है'

 पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (MP Modi) की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया।

बठिंडा (पंजाब). पंजाब के फिरोजपुर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बारिश के कारण आयोजित रैली रद्द होने के बाद पीएम की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। कैसे उनका काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट तलब की है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कांग्रेस के सीनियर नेता ने एक शर्मनाक बयान दिया है। सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह तो एक छोटा सा ट्रेलर है जो भगवान ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को दिखाया है।

 'ईश्वर ने पीएम मोदी को छोटा सा ट्रेलर दिखाया है'
दरअसल, कांग्रेस नेता रवनीत बिट्टू का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बारिश के कारण आयोजित रैली रद्द होने पर दिया है। उन्होंने  कहा-कैसे केंद्र सरकार के लाए कृषि बिल के चलते किसान, युवा और माता-बहनें कड़ाके की ठंड, बारिश और भीषण गर्मी में डटे रहे। सारी आपदाओं को सहा, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। लेकिन अब ईश्वर ने पीएम मोदी और भाजपा को एक छोटा सा ट्रेलर दिखाया है।

Latest Videos

'ईश्वर उनके अत्याचारों का हिसाब करेंगे'
रवनीत बिट्टू यही नहीं रुके उन्होंने यहां तक कहा कि जैसे-जैसे पीएम और भाजपा पंजाब की तरफ बढ़ेंगे ईश्वर उनके अत्याचारों का एक करके हिसाब करेंगे। अभी कुछ ज्यादा नहीं हुआ है, आगे-आगे देखते जाइए आगे होता क्या है।

कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू
 पंजाब से आने वाले कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू तीन बार से लोकसभा सांसद हैं। 2009 में वे आनंदपुर साहिब और 2014 व 2019 में लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। पंजाब यूथ कांग्रेस के मुखिया बनकर अपना सियासी सफर शुरू करने वाले रवनीत बिट्टू राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। दिल्ली की सीमाओं पर हुए किसानों के आंदोलन में भी वह पार्टी के प्रमुख चेहरा रहे हैं।  पंजाब युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

ये है पूरा मामला..ऐसे फंस गया पीएम का कफिला
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय  शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर में फंसे रहे। 

इसे भी पढ़ें-PM मोदी की सिक्योरिटी में चूक या साजिश, सोशल मीडिया पर पहले से एक्टिव थे लोग; सिर्फ पंजाब पुलिस को पता था रूट

इसे भी पढ़ें-20 मिनट तक यूं फंसा रहा PM Modi का काफिला, CM चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया!, पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

 

पंजाब में Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, भीड़ ने रोड ब्लॉक किया, Exclusive Photos में देखें कैसे खड़ी रही फ्लीट

पंजाब में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रास्ते में आ गए प्रदर्शनकारी, गृह मंत्रालय ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

Punjab Election 2022: Modi की फिरोजपुर रैली रद्द, दिल्ली लौटेंगे PM, लगातार तेज बारिश से खाली पड़ी कुर्सियां

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय