Punjab Election 2022: बिक्रम मजीठिया की फिर मुश्किलें बढ़ीं, अमृतसर में इन धाराओं में FIR, जानें पूरा मामला

Published : Jan 16, 2022, 01:46 PM IST
Punjab Election 2022: बिक्रम मजीठिया की फिर मुश्किलें बढ़ीं, अमृतसर में इन धाराओं में FIR, जानें पूरा मामला

सार

 मजीठिया गोल्डन गेट के पास पहुंचे तो वर्करों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इससे वहां धुआं ही धंआं फैल गया। कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यहां कई कार्यकर्ता मास्क नहीं पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए थे। 

अमृतसर। ड्रग तस्करी मामले में जमानत मिलने के बाद अकाली दल के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब अमृतसर में उनके खिलाफ पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐपेडैमिक एक्ट और धारा 144 के उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज की है। बिक्रम पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भीड़ जुटाई और धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया। बता दें कि शनिवार को बिक्रम यहां श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे थे तो खुलकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। चुनाव के कारण पूरे प्रदेश में धारा 144 भी लगाई गई है।

ब्यास से अमृतसर तक अलग-अलग स्थानों पर अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने मजीठिया का स्वागत किया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वे अमृतसर गोल्डन गेट पर करीब 2 घंटे लेट पहुंच पाए। गोल्डन गेट के पास कार्यकर्ताओं ने अपने वाहन सड़कों पर लगा दिए। जिसके चलते गोल्डन गेट के पास ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। मजीठिया गोल्डन गेट के पास पहुंचे तो वर्करों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इससे वहां धुआं ही धंआं फैल गया। कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यहां कई कार्यकर्ता मास्क नहीं पहने थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए थे। यहां तक कि चुनाव के मद्देनजर तय किए नियमों का भी खुलेआम उल्लंघन किया गया।

14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रैली या भीड़ जुटाने पर रोक लगा रखी है। प्रदेश में आचार संहिता भी लागू है। पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था। पार्टी को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 20 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। वहीं, शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 15 और बीजेपी को तीन सीट पर जीत मिली थी। पंजाब में विधानसभा के 117 सीट हैं।

आज SIT के आगे पेश होंगे अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया, ड्रग्स मामले को लेकर होगी पूछताछ, HC ने दिए थे आदेश

Punjab Election 2022:बिक्रम मजीठिया का चौंकाने वाला दावा, ‘PM का काफिला रोकना साजिश थी, CM हाउस में बना प्लान’

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन